जौनपुर में दो पक्षों में विवाद,युवक को मारी गोली,हालत गंभीर
रिपोर्ट:शमीम
जौनपुर में सरपतहां थाना क्षेत्र के अतरडीहा गांव में मंगलवार की दोपहर करीब बारह बजे दो पक्षों में विवाद के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक युवक पर हमला कर दिया। तीन राउंड हवाई फायरिंग के बाद चौथे राउंड की गोली युवक के सिर में लगी है। उसकी हालत गंभीर है।(Jaunpur: A youth of the other side attacked a youth of the other side during a dispute between the two sides at Atardiha village in Sarpathan police station area of Jaunpur at around 12 noon on Tuesday. After three rounds of aerial fire, the fourth round hit the youth in the head. His condition is critical) सीएचसी से जिला अस्पताल और और वहां से वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। अतरडीहा गांव निवासी एक युवक से मनवल गांव के कुछ लोगों से किसी बात को लेकर विवाद था। दोपहर में पहुंचे मनवल गांव के कुछ युवकों से अतरडीहा गांव निवासी युवक से विवाद हो रहा था इसी दौरान 22 वर्षीय अवनीश यादव मौके पर पहुंच गया। अवनीश जब तक कुछ समझ पाता तब तक एक युवक फायरिंग करना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि तीन राउंड हवाई फायरिंग की गई। उसके बाद चौथी गोली से अवनीश को गोली मारी गई। वह उसके सिर में लगी है। घटना की जानकारी होने पर सरपतहां थाने की पुलिस और पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे। विवाद किस बात का था इसको लेकर पुलिस अभी जांच कर रही है।