Azamgarh :अधिवक्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर लगाया तहसीलदार पर भ्रष्टाचार का आरोप

अधिवक्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर लगाया तहसीलदार पर भ्रष्टाचार का आरोप

तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज (आजमगढ़) स्थानीय तहसील परिसर मे तहसीलदार कक्ष के सामने मंगलवार को दी बार एसोसिएशन लालगंज के अधिवक्ताओ ने धर्मेश पाठक की अध्यक्षता मे धरना प्रदर्शन कर तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार पर जताया विरोध। दी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नगेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि तहसील में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है । तहसीलदार पड़ोसी जिले जौनपुर के रहने वाले हैं उनके तमाम रिश्तेदारों एवं दलालों के माध्यम से पत्रावली एवं अन्य पैमाइश कार्य में लंबी रकम जो की दस हजार रुपया (10000 ) से लेकर तीस हजार रुपया (30000) तक की सुविधा शुल्क के नाम पर लिया जाता है। तहसील के आधा दर्जन भष्ट्राचारी लेखपालों के माध्यम से नियम कानून को ताक पर रखकर कार्य कर रहे है। तहसीलदार लालगंज के खिलाफ अधिवक्ताओं व वादकारियो एवं जनता में काफी आक्रोश व्याप्त है । प्रदेश सरकार की छवि को धूमिल करने का कार्य हो रहा है । अधिवक्ता की दो माह पूर्व तहसील परिसर से चोरी हुई मोटरसाइकिल न बरामद होने पर पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया । साथ ही साथ तहसील परिसर में अधिवक्ता की गाडियो की पार्किंग , स्टैंड न बनाये जाने से नाराजगी जताई । इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता समर बहादुर सिंह , हामिद अली , कुवर बहादुर सिंह , सन्तोष सिंह , अशोक अस्थाना , कृष्ण कुमार मोदनवाल , विनय चतुवेदी , राजेश सिंह , नीरज पाण्डेय , भोला गुप्ता , सन्तोष पाण्डेय शाहिद अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता लल्ले मिश्रा ने किया ।

Related Articles

Back to top button