डीएम की अध्यक्षता में फर्जी स्टाम्प पत्रों की जांच/सत्यापन के संबंध में हुई समीक्षा बैठक,

जांच के स्तर पर कोई स्टाम्प पेपर फर्जी पाए जाने अथवा फर्जी होने का संदेह उत्पन्न होने पर होगी तत्काल विधिक कार्रवाई-डीएम ,

जिला संवाददाता, विनय मिश्र, देवरिया।

देवरिया, जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में फर्जी स्टाम्प पत्रों की जांच/सत्यापन के संबंध में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद गोरखपुर में पुलिस टीम द्वारा छापेमारी में स्टाम्प छपाई की मशीन के साथ-साथ फर्जी न्यायिक एवं गैर न्यायिक स्टाम्प पकड़े जाने के दृष्टिगत जनपद में गत तीन वर्षों में जनपद में अवस्थित उप निबन्धक कार्यालयों तथा इससे भिन्न कार्यालयों जहाँ पर स्टाम्प पेपर प्रयुक्त हुए हैं, के साथ-साथ स्टाम्प रिफण्ड के आवेदन पत्रों के साथ प्राप्त स्टाम्प पेपरों की जांच के साथ ही फर्जी न्यायिक एवं गैर न्यायिक स्टाम्प पेपरों की जांच / सत्यापन की कार्यवाही सम्पादित कर ली जाय। यदि जांच के स्तर पर कोई स्टाम्प पेपर फर्जी पाया जाता है अथवा फर्जी होने का संदेह उत्पन्न होता है तो उसके सम्बन्ध में तत्काल विधिक कार्रवाई प्रवर्तन में लायी जाय।

जिलाधिकारी ने बैठक में सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को यह भी निर्देश दिया कि जनपद में स्थित सार्वजनिक कार्यालय के प्रत्येक अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी दशा में उनके कार्यालय में फर्जी स्टाम्प पेपरों का प्रयोग न हो पाये। गत तीन वर्षों में प्रयुक्त न्यायिक एवं गैर न्यायिक स्टाम्प पत्रों को सहायक आयुक्त स्टाम्प, देवरिया द्वारा उपलब्ध कराये गये चार्ट के अंकनानुरूप मुख्य/वरिष्ठ कोषाधिकारी को पत्र प्रेषित करके सत्यापन सुनिश्चित कर ली जाय। जहाँ पर यह पाया जाय कि निर्गमित स्टाम्प पेपर कोषागार से निर्गत नहीं हुआ है अथवा उसकी सत्यता / प्रमाणिकता संदिग्ध है, वहाँ पर ऐसा लोक आफिसर/सार्वजनिक कार्यालय का प्रभारी अधिकारी सहायक आयुक्त स्टाम्प से सम्पर्क व समन्वय स्थापित करके नियम संगत कार्रवाई सुनिश्चित करेंगें।

सभी जनपद स्तरीय अधिकारी विगत तीन वर्षों में जो भी स्टाम्प पेपर उनके यहाँ प्रयुक्त हुए हैं, उनकी जांच / सत्यापन अपने स्तर से कराते हुए, प्रमाणक एक पक्ष में सहायक आयुक्त स्टाम्प, देवरिया को प्रस्तुत करें, कि उनके यहाँ अब कोई स्टाम्प सत्यापन हेतु अवशेष नहीं है। जहाँ पर कोई अन्यथा स्थिति पायी जाय, तत्काल विधिक कार्यवाही सम्बन्धित द्वारा प्रवर्तन में लायी जाय।अंत में सभी अधिकारियों को समय से कार्य सुनिश्चित किये जाने एवं प्रमाणक सहायक आयुक्त स्टाम्प, देवरिया को प्रेषित करने के निर्देश के साथ बैठक की कार्यवाही समाप्त की गयी।

बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०), उप जिलाधिकारी, सलेमपुर, समस्त तहसीलदार, जनपद देवरिया, सहायक आयुक्त स्टाम्प, देवरिया, समस्त उप निबन्धक / प्रभारी उप निबन्धक, जनपद देवरिया, अधिशासी अभियन्ता पी०डब्लू०डी० निर्माण खण्ड/प्रान्तीय खण्ड, देवरिया, जिला विकास अधिकारी, देवरिया, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत, जनपद देवरिया, खनन अधिकारी देवरिया, औषधि निरीक्षक, पी०ओ० (डी०आर०डी०ए०), मण्डी सचिव, अधिशासी अभियंता विद्युत, सलेमपुर आदि उपस्थित हुए।

Related Articles

Back to top button