परम वीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद की मनाई गई पुण्यतिथि 

कांग्रेसियों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पेश की खिराज-ए-अकीदत 

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। परम वीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद की पुण्य-तिथि पर मंगलवार को नगर में स्थित कांग्रेस के कैंप कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उनके चित्र पर माल्यार्पण कर खिराज-ए-अकीदत पेश की गई।

इस दौरान युवा कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव नाजिम अली कहा कि 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में असाधारण साहस और शौर्य का परिचय देते हुए देश की सुरक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले महान योद्धा, एवं परम वीर चक्र से सम्मानित वीर अब्दुल हमीद की आज शहादत दिवस है। उनका पूरा जीवन देश के लिए समर्पित रहा। उन्होंने कहा कि आज के नौजवानों को देश के प्रति उनकी शौर्यता, वीरता एवं देश भक्ति से सीख लेनी चाहिए। यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजली होगी। उनके शौर्य और साहस की गाथाएं देशवासियों को सदैव प्रेरणा प्रदान करती रहेंगी।

इस मौके पर वसीम अंसारी, सुबुक्तगीन अंसारी, सुरेश गौतम, हरिश्चंद दुबे, त्रिलोकी नाथ बिंद, शमशीर अहमद, मुस्ताक अंसारी, प्रमोद मौर्य, करण मौर्य, सुरेश चौहान, शक्ति मिश्र व नितिन सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button