Azamgarh :27 वीं वाराणसी जोन की अंतर्जनपदीय जूडो क्लस्टर बुशु ताइक्वांडो कराटे और पेंचक सिलाट प्रतियोगिता का पुलिस अधीक्षक ने किया समापन
27 वीं वाराणसी जोन की अंतर्जनपदीय जूडो क्लस्टर बुशु ताइक्वांडो कराटे और पेंचक सिलाट प्रतियोगिता का पुलिस अधीक्षक ने किया समापन
रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
पुलिस अधीक्षक ने 27वीं वाराणसी जोन की अन्तर-जनपदीय जूडो कलस्टर (महिला/पुरूष), बुशु, ताइक्वांडो, कराटे और पेंचक सिलाट प्रतियोगिता (2024) का किया समापन; फाइनल प्रतियोगिता में जूडो कलस्टर (महिला/पुरूष) में जनपद आजमगढ़, बुशु में जनपद जौनपुर (पुरूष), ताइक्वांडो (महिला/पुरूष) में जनपद चंदौली व पेंचक सिलाट में जनपद गाजीपुर (पुरूष) में विजेता रही।
दिनांक- 14.11.2024 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना द्वारा पुलिस लाइन्स आजमगढ़ के प्रांगण में 27वीं वाराणसी जोन की अन्तर-जनपदीय जूडो कलस्टर (महिला/पुरूष), बुशु, ताइक्वांडो, कराटे और पेंचक सिलाट प्रतियोगिता (2024) का शुभारम्भ किया गया था।
प्रतियोगिता में कुल 06 जनपदों के कुल 76 (पुरूष-55 व महिला-21) प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया है। जनपद आजमगढ़ से 29, जौनपुर से 24, चंदौली व गाजीपुर से 08-08, भदोही से 05 तथा जनपद वाराणसी से 02 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया था।
उक्त प्रतियोगिता के फाइनल विजेता जूडो कलस्टर (महिला/पुरूष) में जनपद आजमगढ़, बुशु में जनपद जौनपुर (पुरूष), ताइक्वांडो (महिला/पुरूष) में जनपद चंदौली व पेंचक सिलाट में जनपद गाजीपुर (पुरूष) विजेता रही ।
आज दिनांक- 16.11.2024 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना द्वारा विजयी रही प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया।
जूडो प्रतियोगिता में पुरूष व महिला में प्रथम शिल्ड (चल वैजन्ती)- जनपद आजगमढ़ को मिला है।
ताइक्वांडो प्रतियोगिता में पुरूष व महिला में प्रथम शिल्ड (चल वैजन्ती)- जनपद चन्दौली व जौनपुर को मिला है।
वुशु प्रतियोगिता में पुरूष में प्रथम शिल्ड (चल वैजन्ती)- जनपद जौनपुर को मिला है।
पेंचक सिलाट प्रतियोगिता में पुरूष में प्रथम शिल्ड (चल वैजन्ती)- जनपद गाजीपुर को मिला है।
उपरोक्त प्रतियोगिता के समापन पर अपर पुलिस नगर शैलेन्द्र लाल, सहायक पुलिस अधीक्षक अनन्त चन्द्रशेखर, अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण मौजुद रहे।