चक पैमाइश में विवाद के बाद लेखपाल पर हमला

 

 

रिपोर्ट सुरेश पांडे

गाजीपुर। चक की पैमाइश के दौरान नापी को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष ने पुलिस की उपस्थिति में चकबन्दीकर्ता की पिटाई कर दी ।

घटना बहरियाबाद थाना क्षेत्र के बबुरा गांव में शुक्रवार को घटी। पैमाइश के दौरान गांव के राकेश सिंह के चक को लेकर चकबन्दी कर्ता चन्द्र प्रकाश मिश्रा से पहले कहा-सुनी हुई थी। उसके बाद आख्या लिखने के दौरान उन्होंने तहसील कर्मी को मार दिया। इस सम्बन्ध में लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जूटी है।

Related Articles

Back to top button