'सनातन का अपमान किया', लालू यादव के बयान पर शाहनवाज हुसैन ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

[ad_1]

नई दिल्ली, 16 फरवरी (आईएएनएस)। भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर उनके विवादित बयान को लेकर रविवार को जोरदार निशाना साधा है। भाजपा नेता ने कहा कि उन्हें इस तरह का बयान देने से बचना चाहिए। यह सनातन का अपमान है।

शाहनवाज हुसैन ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से कहा, “लालू प्रसाद यादव ने सनातन का अपमान किया है। उन्हें इस तरह के बयान से बचना चाहिए।” उन्होंने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर इतनी बड़ी दुर्घटना हुई है। कई लोगों की जान गई जिस पर देश के पीएम ने दुख जताया है और गहरी संवेदना प्रकट की हैं। लालू यादव सहित पूरे विपक्ष को भी संवेदनशील होकर बयान देना चाहिए।

दरअसल, लालू प्रसाद यादव ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित भव्य महाकुंभ को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा कि कुंभ का कोई मतलब नहीं यह सब बेकार है।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को हुई भगदड़ पर भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई दुर्घटना बहुत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। इसकी कल्पना नहीं की गई थी कि इतनी तादाद में लोग स्टेशन पर आएंगे और इतनी बड़ी घटना घट जाएगी। पीएम मोदी ने दुख जताया है। मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया गया है। घायलों का डॉक्टरों की निगरानी में इलाज किया जा रहा है।”

बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 13 और 14 पर शनिवार देर रात उस समय भगदड़ मच गई जब कथित तौर पर यात्रियों के बीच प्रयागराज जा रही दो ट्रेनों के रद्द होने की अफवाह फैल गई। इस हादसे में 18 लोगों की मौत की पुष्टि हुई और कई लोग घायल भी हुए हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है।

हादसे के बाद रेलवे ने विशेष ट्रेनों की व्यवस्था कर प्लेटफॉर्म पर भीड़ का दबाव कम किया। रेलवे ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। इस बीच रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायल यात्रियों को एक लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है।

–आईएएनएस

डीकेएम/एएस

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button