सहेली संग सेल्फी लेते मांझी रेलवे पुल से सरयू नदी में गिरी युवती, तलाश जारी

 

 

रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

बलिया। बुधवार को छपरा-बलिया रेलखण्ड पर माँझी पर बने नए रेलवे पुल पर अपनी सहेली सँग सेल्फी लेने गई एक युवती पैर फिसलने के बाद सरयु नदी में गिर गई और देखते ही देखते नदी की तेज धारा में बह गई। घटना के बाद उसकी बदहवास सहेली मौके से भाग गई। घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोग एवं मल्लाह युवती की तलाश की। समाचार लिखे जाने तक युवती का पता नहीं चल सका था।

बता दे कि सरयु नदी में डूबी युवती की पहचान बिहार प्रांत के माँझी थाना क्षेत्र के छोटकी माड़ीपुर निवासी रमाशंकर सिंह की 17 वर्षीय पुत्री रागिनी कुमारी के रूप में की गई। सूचना पर घटना स्थल पर पहुँचे परिजनों ने बताया कि युवती इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उतीर्ण हुई थी। वह तीन भाई व तीन बहनों में सबसे छोटी थी। युवती के नदी में डूबने की सूचना पाकर रामघाट पहुँचे माँझी के सीओ अभिषेक रंजन और माँझी नगर पँचायत के उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि कृष्णा सिंह पहलवान के नेतृत्व में मोटरचालित नाव के सहारे युवती की खोजबीन शुरू की गई। लेकिन समाचार लिखे जाने तक युवती का पता नहीं चल।सका था।

Related Articles

Back to top button