Burhanpur news:मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे 3 जिलों के जनप्रतिनिधि:विधायक बोले- आंधी, तूफान से नष्ट फसलों का अधिक से अधिक दिया जाए मुआवजा
रिपोर्ट:रुपेश वर्मा
3 जिले खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर के जनप्रतिनिधियों ने मंगलवार को भोपाल में मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। उन्होंने बुरहानपुर जिले में आंधी तूफान, अति ओलावृष्टि से नष्ट हुई केला फसल का अधिक से अधिक मुआवजा दिए जाने की मांग की।सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, नेपानगर विधायक सुमित्रा कास्डेकर ने केले की फसल को फसल बीमा योजना में शामिल करने की अपील भी की। मुख्यमंत्री ने उद्यानिकी विभाग को सर्वे कर मुआवजा जल्द वितरित करने के निर्देश दिए।
ढाई लाख पौधे का हुआ नुकसान
नेपानगर विधायक की ओर से मुख्यमंत्री को दिए गए पत्र में कहा गया कि आंधी, तूफान और ओलावृष्टि से जिले में करीब ढाई लाख पौधे को नुकसान पहुंचा है। छतों के टीन उड़ गए। जिस गाइड लाइन से मुआवजा दिया जाता है, उससे किसान खुश नहीं हैं, इसलिए 2 लाख रुपए प्रति हेक्टेयर के अनुसार मुआवजा राशि दी जाए। बीमा एजेंसी किसानों का बीमा करने से मना करे तो उनके खिलाफ कार्रवाई हो।
ये मिले सीएम से
खंडवा संसदीय क्षेत्र से सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, मांधाता जिला खंडवा से विधायक नारायण पटेल, बड़वाह जिला खरगोन से विधायक सचिन बिरला, मप्र विपणन बोर्ड उपाध्यक्ष मंजु दादु, जितेन्द्र प्रजापति, विजय चौधरी, निलेश चौकसे, जितेन्द्र पाटिल।