आजमगढ़ मे गरजे सीएम योगी विपक्ष पर बोला हमला, कहा लोगों ने युवाओं को तमंचा दिया है तो हमने टेबलेट दिया है

सीएम ने विकाश के लिए डबल इंजन मे तीसरे इंजन को जोड़ने की कही बात

रिपोर्ट:रोशन लाल

बिलरियागंज/आजमगढ़:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ मे गरजते हुए कहा कि देश व प्रदेश में डबल इंजन की सरकार चल रही है। जिसके चलते देश व प्रदेश का विकास दो गुनी रफ्तार में हो रहा है। वहीं अब इस डबल इंजन की सरकार में तीसरा इंजन भी जुड़ जाए तो विकास की रफ्तार तीन गुनी से पांच गुनी तक हो जाएगी। दरअसल, नगर निकाय चुनाव के तहत भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को शहर के श्रीकृष्ण पाठशाला इंटर कालेज में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। सीएम योगी अपने निर्धारित समय से लगभग एक घंटे देर से आए।मंच से संबोधन शुरू करते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश व प्रदेश में डबल इंजन की सरकार चल रही है। जिसके चलते देश व प्रदेश का विकास दो गुनी रफ्तार में हो रहा है। वहीं अब इस डबल इंजन की सरकार में तीसरा इंजन भी जुड़ जाए तो विकास की रफ्तार तीन गुनी से पांच गुनी तक हो जाएगी। उन्होंने जनपद की धरती को नमन करते हुए कहा कि हमारा आजमगढ़ दुनिया के अंदर कभी अपने ओज व तेज के लिए जाना जाता था। देश की आजादी में भी इस जिले का अहम योगदान रहा है।

आजादी के बाद जिन भी लोगों के हाथो में सत्ता आयी, उन लोगों ने इस जिले व यहां के लोगों का सिर्फ दोहन किया। युवाओं के हाथों में तमंचा पकड़ाने का काम किया। उन्होंने कहा कि एक वक्त ऐसा भी आया जब यहां के लोगों के माथे पर पहचान का संकट खड़ा हो गया। हमारी सरकार ने पहचान के संकट को मिटाने का काम किया। आज आजमगढ़ से लखनऊ पहुंचने में अधिकतम तीन घंटे लगते है इसके पीछे कारण पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का निर्माण है। जिले को हमने विश्वविद्यालय भी दिया है, जल्द ही इसके प्रशासनिक भवन का कार्य पूर्ण हो जाएगा। एक कलाकार यहां से सांसद है और यहां का गांव हरिहरपुर कलाकारों का गांव है।ऐसे में सांसद की मांग पर हरिहरपुर में संगीत महाविद्यालय का शिलान्यास किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश ही नहीं दुनिया में संकट मोचक के रूप में जाने जाते है। सूडान में फंसे लोगों को अपनी रणनीति के दम पर प्रधानमंत्री से अपने लोगों को बाहर निकाल लिया। नौ वर्ष में करोड़ो लोगों को रोजगार, शौचालय दिया। 50 करोड़ लोगों को आयुष्मान योजना के तहत लाभान्वित किया। 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन दिया। हम जाति धर्म नहीं सभी के विकास की सोच रखने वाले है। तुष्टिकरण किसी का भी नहीं करते है। हमने युवाओं के हाथों में तमंचा नहीं बल्कि टेबलेट दिया। सड़कों का जाल बिछाया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री भी अब यदि आजमगढ़ आएंगे तो इसे पहचान नहीं सकेंगे। डबल इंजन की सरकार ने डबल स्पीड से काम किया और तीसरा इंजन भी जुड़ जाए तो विकास की स्पीड तीन से पांच गुना हो जाएगी।

इस दौरान कार्यक्रम में मंच से पूर्व मंत्री पूर्व डाक्टर कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने कहा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. पिछड़ा वर्ग के मतदाताओं को साधते हुए कार्यक्रम के दौरान यूपी के पूर्व मंत्री डॉक्टर कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा कहा कि इस बार पूरे प्रदेश में पिछड़ा वर्ग के लोगों ने यह ठान लिया है कि जिस तरह भारतीय जनता पार्टी की सरकार में उनको सम्मान और अधिकार मिला है, राजनीति में हिस्सेदारी मिली है,उसी तरह चट्टान की तरह बीजेपी के पक्ष में खड़े होकर मतदान करेंगे,पूर्व मंत्री डॉक्टर कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने आगे कहा कि प्रदेश की सत्ता की बागडोर जब से योगी आदित्यनाथ ने संभाली थी और घोषणा की थी कि भ्रष्टाचार और अपराध पर हम जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी यूज करेंगे उसी संकल्प को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री ने प्रदेश में गुंडे-बदमाश और मवाली को चाहे वो कितना भी ताकतवर क्यों न हो उसे कानून की भाषा सिखाने का काम किया है. और कानून से खिलवाड़ करने वाले अब उत्तर प्रदेश में नहीं बचेंगे.पूर्व मंत्री डॉक्टर कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा की मानें तो आजमगढ़ सहित पूरे उत्तर प्रदेश में पिछड़ा वर्ग के लोगों ने ठान लिया है कि जिस भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हमको समान अधिकार मिले हैं, राजनीतिक हिस्सेदारी मिली है,उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से लोकसभा के चुनाव में बीजेपी ने सफलता हासिल की थी उससे भी ज्यादा जोश और मतों के अंतर से निकाय के चुनाव में पार्टी विजय पताका फहराने वाली है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button