मऊ में पुलिस पर फायरिंग कर भाग रहे दो बदमाश गिरफ्तार
रिपोर्ट:अबुजर अंसारी
UP:मऊ जनपद के मुहम्मदाबादगोहना कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार की शाम मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से तीन असलहा, कारतूस और लगभग चार किलो गांजा बरामद किया। पुलिस की पूछताछ में दोनों बदमाशों ने क्षेत्र में कई आपराधिक घटनाओं में शामिल होना स्वीकार किया(Muhammadabadgohna police in Mau district arrested two miscreants after an encounter on Friday evening. Three weapons, cartridges and about four kilograms of marijuana were recovered from them. During police interrogation, both the thugs admitted to being involved in several criminal incidents in the area) पुलिस ने दोनों बदमाशों का चालान कर दिया। शनिवार को कोतवाली परिसर में प्रेसवार्ता में अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मुहम्मदाबादगोहना पुलिस शुक्रवार की शाम करहां क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। इस दौरान मुखबिर ने दो बदमाशों के आने की सूचना दी। इसपर कोतवाल संजय त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निकट सैदपुर अंडरब्रिज के पास घेराबंदी की,शाम लगभग 7.15 बजे भुजही की तरफ से दो बाइक से कुछ लोग आते दिखाई दिए। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने अपना बचाव करते हुए दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ में एक ने अपना नाम मनोज चौहान और दूसरे ने अजय चौहान बताया। दोनों बदमाश सगे भाई हैं और कोतवाली क्षेत्र के खतिबहा गांव के रहने वाले हैं।पुलिस ने बदमाशों के पास से 9 एमएम की एक पिस्टल, एक तमंचा और 24 कारतूस दो झोलों से 3.8 किलोग्राम गांजा बरामद किया। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश मनोज चौहान दो दिन पूर्व बिजली कर्मी के पर गोली चलाने के मामले में आरोपी है। उसके विरुद्ध स्थानीय कोतवाली में मुकदमा दर्ज है,पूछताछ में दोनों बदमाशों ने क्षेत्र में विभिन्न आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों बदमाशों का चालान कर दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाल संजय त्रिपाठी के अलावा उप निरीक्षक आदर्श श्रीवास्तव, कांस्टेबल संदीप यादव, दुर्गा यादव, अखिलेश,(During interrogation, both the gangsters have admitted their involvement in various criminal incidents in the area. Police issued challans against the two suspects after questioning. The police team included Kotwal Sanjay Tripathi, Sub-Inspector Adarsh Srivastava, Constable Sandeep Yadav, Durga Yadav, Akhilesh Singh, Vikas Yadav, Kalpanath Yadav and others) सिंह, विकास यादव, कल्पनाथ यादव आदि शामिल रहे