आजमगढ़ में पकड़ा गया फेसबुक पर तमंचा के साथ फोटो वायरल करने वाला
रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव
आजमगढ़ जिले के कोतवाली जीयनपुर क्षेत्र के निवासी युवक को सोशल मीडिया फेसबुक पर तमंचे के साथ फोटो वायरल करना पड़ा महंगा जीयनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार दर्ज हुआ मुकदमा(Azamgarh district Kotwali Jeenpur area resident of the youth on social media Facebook with a dagger had to go viral expensive Jeenpur police arrested a case registered) जानकारी के अनुसार राजीव उर्फ राजू पुत्र महेन्द्र मौर्य निवासी उमरी शेखपुर ने कुछ दिन पूर्व सोशल मीडिया फेसबुक पर तमंचे के साथ अपनी फोटो अपलोड की थी, जिसको इमलिया चौकी इंचार्ज मदन गुप्ता ने स्वत संज्ञान में लेकर जांच शुरू की वही मुखबिर की सूचना पर बुधवार की रात्रि 8:15 मिनट पर गांव के पास से राजीव उर्फ राजू को गिरफ्तार कर लिया वही उसके पास से तमंचा एक जिंदा कारतूस इमलिया चौकी इंचार्ज मदन गुप्ता ने पुलिस बल के साथ बरामद किया जीयनपुर पुलिस ने आर्म एक्ट 3 / 25 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।