जूनियर हाईस्कूल पर बसंत पंचमी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
Cultural program organized on Basant Panchami at Junior High School
गंभीरपुर /आजमगढ़। शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदपुर के ग्राम सभा गंभीरपुर में स्थित जूनियर हाई स्कूल पर सोमवार को बसंत पंचमी के अवसर पर पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया उसके उपरांत विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति की गई। बताते चलें कि शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदपुर के जूनियर हाई स्कूल गंभीरपुर में सोमवार को बसंत पंचमी के अवसर पर की सर्वप्रथम विद्यालय के प्रबंधक अनिल राय द्वारा सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित करके पूजन कार्यक्रम किया गया उसके उपरांत विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत की प्रस्तुति पेश की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति पेश की गई जिसमें बच्चों द्वारा किए गए श्री कृष्ण सुदामा मित्रता का नाटक आकर्षण का केंद्र रहा विद्यालय प्रांगण में उपस्थित मुख्य अतिथि व अभिभावक तालियां बजाकर बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए नजर आए।इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक अनिल राय, प्रभारी प्रधानाध्यापक शशिकांत उपाध्याय, विद्यालय के पूर्व अध्यापक कल्पनाथ यादव, पद्माकर मिश्रा,सुबाष यादव,हौशीला राय,रामलीला समिति के अध्यक्ष विजय गुप्ता, श्याम सुंदर सिंह, संदीप सेठ, शारदा गुप्ता समेत अन्य अभिभावक उपस्थित थे। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक शशिकांत उपाध्याय ने आए हुए सभी अतिथियों व अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।