आजमगढ़:भाजपा नेता के असामयिक निधन पर शोक सभा
सुपर फास्ट टाइम्स से शिवम सिंह की रिपोर्ट
मार्टीनगंज/आजमगढ़:विधान सभा क्षेत्र दीदारगंज के रम्मोंपुर घटवा निवासी 72वर्षीय भाजपा नेता इंद्र कुमार विश्वकर्मा के रविवार को असामयिक निधन पर भाजपा मंडल दीदारगंज के पदाधिकारियों कार्य कर्ताओं ने दीदारगंज खरसहन कला स्थित बड़ी जनी मां मंदिर पर दोपहर को एक शोक सभा का आयोजन कर गोलोक वासी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट मौन रखा और शोक संतप्त परिवार को दुख सहन करनें की ईश्वर से प्रार्थना की। इस अवसर पर भाजपा जिला कोषाध्यक्ष लालगंज दिनेश जायसवाल, मंडल अध्यक्ष भाजपा दीदारगंज अजय सिंह ,सुनील दूबे, मनीष सिंह, सत्येंद्र चौहान, शिव प्रसाद गुप्ता, रतनेश सिंह कमला, विजय शंकर सेठ, जिलेदार मौर्य ,अजीत गौतम, मनोज गुप्ता, अनिल मिश्रा, संदीप मौर्य, घनश्याम सिंह, सुनील सिंह आदि लोग उपस्थित थे।