जम्मू-कश्मीर में दुर्घटनावश ग्रेनेड फटा, सेना का जवान घायल
Army man injured in grenade blast in Jammu & Kashmir
जम्मू, 26 जून: जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में बुधवार को दुर्घटनावश ग्रेनेड फटने से सेना का एक जवान घायल हो गया।
अधिकारियों ने बताया कि सेना का सिपाही सांबा जिले में स्थित दियानी शिविर में प्रशिक्षण के लिए इस्तेमाल होने वाला ग्रेनेड हैंडल कर रहा था। तभी उसके हाथ में ग्रेनेड फट गया।
उसे शिविर से तुरंत सांबा शहर के आर्मी अस्पताल ले जाया गया।