आजमगढ़:अज्ञात युवक का शव केशवपुर जंगल के पुलिया के पास झाड़ी मै मिली,सूचना पाकर जीयनपुर कोतवाली पुलिस शव को कब्जे में लिया,शव की पहचान के लिए लोगों में उसका फोटो बटवाया जा रहा कोतवाली की तरफ से,शव को भेजा पोस्टमार्टम हाउस
रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव
सगड़ी आजमगढ़:जीयनपुर कोतवाली के अंतर्गत केशवपुर जंगल के पास पुल के नीचे झाड़ी में एक अज्ञात युवक शव मिला सूचना पाकर जीयनपुर कोतवाली प्रभारी यादवेंद्र पांडे अपने हमराहीओं के साथ व सी ओ सगड़ी महेंद्र प्रताप शुक्ला मौके पर पहुंचे वहां स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा थी लेकिन कोई भी उस युवक को पहचान नहीं पाया पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कोतवाली लाई और पहचान कराने का भरपूर प्रयास किया लेकिन अभी तक समाचार लिखे जाने तक उसकी पहचान नहीं हो पाई थी जीयनपुर कोतवाली ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया जहां वह लास्ट शव रखा जाएगा और उसकी पहचान कराने की पुनः कोशिश की जाएगीl जीयनपुर कोतवाली यादवेंद्र पांडे ने बताया कि उसकी पहचान करने के लिए हर गांव सभा के ग्राम प्रधानों को हर मीडिया को उसकी फोटो वितरित की जा रही है ताकि उसकी जल्द से जल्द पहचान कराई जा सके अगर वह पहचान हो जाती है तो ठीक है नहीं तो फिर उसको लावारिस मानकर अंत्येष्टि की जाएगीl शव भी बहुत अजीब स्थिति में था वह जैसे लगता था कोई अर्ध विक्षिप्त हो और बैठा हुआ वह बैठे-बैठे उसकी सांसें थम चुकी थी आज सुबह स्थानीय लोगों में कुछ लोगों ने उसको देखा तो जीयनपुर कोतवाली को सूचना दी कोतवाली सूचना पाते ही तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया l देखने से लगता है मृतक लगभग 1 सप्ताह पहले ही दम तोड़ चुका है,