Azamgarh news:SDM ने त्योहारों के मद्देनजर बुलाई मीटिंग,सड़कों पर नहीं अदा की जाएगी अलविदा व ईद उल फितर की नमाज,सौहार्द बनाए रखने की सभी से अपील
आजमगढ़ जिले के मेहनगर के उप जिलाधिकारी संत रंजन श्रीवास्तव ने अलविदा जुमा एवं ईद उल फितर (ईद) को मद्दे नजर रखते हुए शांति व्यवस्था की दृष्टि से थाना परिसर में पीस कमेटी की एक अहम बैठक की
मेहनगर ( आजमगढ़ )आगामी 22 अप्रैल को ईद -उल – फितर( ईद ) त्यौहार के मद्देनजर बुधवार को पूर्वान्ह 11:00 बजे थाना परिसर में उपजिलाधिकारी संत रंजन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक की गई , जहां दोनों समुदाय गणमान्य लोग उपस्थित रहे , इस दौरान उपस्थित लोगों को एसडीएम ने कहा कि आप सभी सौहार्दपूर्ण वातावरण मे त्यौहार मनाए , कोई नई परंपरा नहीं की जाएगी पूर्व की भांति ही करेगे ,त्यौहार में यदि कोई व्यक्ति खलल डालने की कोशिश करता है तो तत्काल इसकी सूचना थाने पर दे साथ ही थाना प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि धारा -144 का अनुपालन हो ,कस्बे में सुरक्षा की दृष्टि से सुबह शाम गस्त अवश्य करें ,जगह -जगह पुलिस तैनात रहे ,अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखे , ईद के एक दिन पूर्व से ही कस्बे में सूअर न घूमने पाए ,इस दौरान थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह ने कहा कि किसी प्रकार की कोई समस्या या परेशानी हो तो तत्काल हमें इस नंबर पर94 54 402916 सूचना दें ,नाम व मोबाइल नम्बर गोपनीय रखा जाएगा , इस मौके पर उप निरीक्षक अभिषेक सिंह, पूर्व चेयरमैन अशोक कुमार चौहान , इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष शमशुल हुदा ,सत्यनारायण सेठ ,डब्ल्यू खान ,साहिद रजा , सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।