कुर्ला एल विभाग मनपा सहआयुक्त धनाजी हेर्लेकर व सह अभियंता किरण कुमार अन्नमवार की छत्रछाया में फल-फूल रहा अवैध नवनिर्माण का गोरखधंधा!

Kurla L Department Municipal Corporation Joint Commissioner Dhanaji Herlekar and Joint Engineer Kiran Kumar Annamwar under the umbrella of illegal new construction Gorakhdhanda is flourishing!

प्रभाग -168 मे भूमाफिया हनिफ अजमेरी के अवैध नवनिर्माण पर मनपा प्रशासन मौन

 

मुंबई/अजय उपाध्याय

 

कुर्ला शहर में अवैधनिर्माण का गोरखधंधा मनपा एल विभाग के सहआयुक्त धनाजी हेर्लेकर की शह में ही तेजी से फल-फूल रहा है, सवाल अचंभित करने वाला है, लेकिन सच कुछ ऐसा ही सामने आ रहा है। मनपा एल विभाग इमारत व कारखाने विभाग के लाडले सहायकअभियंता किरण कुमार अन्नमवार इस मामले में ‘दोधारी तलवार’ चला रहे हैं। जानकारी के बावजूद पहले वह अवैध नवनिर्माण होने देते हैं। फिर शिकायत आई तो औपचारिक कार्रवाई, दबाव बढ़ा तो जांच-पड़ताल का हवाला और किसी ने ध्यान ही नहीं दिया तो वारे-न्यारा। अवैधनिर्माणकर्ताओ व भूमाफियाओ से साठगांठ कर इसे वैधता प्रदान कर देते हैं, बदले में मुराद पूरी कर जमकर मलाई का पैकेट लेते आधा अपने लेतें है और आधा सहाय्यक आयुक्त धनाजी हेर्लेकर को देते है।

 

 

 

ऐसे एक मामले में सहायक आयुक्त धनाजी हेर्लेकर व सहाय्यक अभियंता किरण कुमार अन्नमवार फंसते नजर आ रहे हैं। यह मामला प्रभाग -168 सर्वे क्र-4 परिघखाडी सुन्नी मुस्लिम कब्रस्तान के बगल मे जिलाधिकारी भूखंड कुर्ला (प.) का है। स्थानीय भूमाफिया हनिफ अजमेरी ने जिलाधिकारी मालकीय शासन की जमीन व गटर की जगह कब्जा करके अवैध तरीके से 40 से 80 रूम का व्यावसायिक गेस्ट हाऊस का नवनिर्माण कर रहा है। इसे लेकर स्थानीय शिकायतकर्ताओ ने शिकायत कर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है। क्योकी मनपा से इसकी कोई अनुमति नहीं ली गई है।

 

 

 

स्थानीय शिकायकर्ताओ का कहना है की उक्त व्यावसायिक गेस्ट हाऊस पर कारवाई करने हेतू अनेको लिखित शिकायत पत्र एल विभाग मनपा में दी गयी है। लोगो का कहना है की हमने कई बार एल विभाग मनपा सहआयुक्त धनाजी हेर्लेकर से भी उक्त प्रकरण की शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ज्यादा शिकायत के दबाव में आने पर किरण कुमार अन्नमवार ने बस नोटीस देकर इतिश्री कर ली है । लोगो का आरोप है कि 2 महिने हो गये है नोटिस देकर उसके बावजुद भी अब तक अवैधनवनिर्माण के गेस्ट हाऊस पर कोई कारवाई हुयी नही है फिलहाल इस मामले में मनपा विभागीय अधिकारी किरण कुमार अन्नमवार खुद को बचाते दिख रहे हैं।

 

 

सुत्रो के हवाले से यह पता चला कि यह मात्र एक उदाहरण है।कुर्ला प्रभाग -168 में इसी तरह के अन्य कई मामले है। तफ्तीश की जाए, तो अवैधनवनिर्माणो के की पूरी सच सामने आ जाएगी। सहआयुक्त धनाजी हेर्लेकर किरण कुमार अन्नमवार व मनोज हुलगे ने को इस मामले की संपूर्ण जानकारी है। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। अधिकारियों को नियमों का पाठ पढ़ाया गया तो नोटिस दिया गया। नोटिस देने के बाद भी अगर अवैध नवनिर्माण खडा है तो उक्त प्रकरण मे बडे पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है ऐसा प्रतीत हो रहा है।

 

 

 

लोगो का कहना है की उक्त अवैध गेस्ट हाऊस के निर्माण को विभागीय मनपा अधिकारी सहआयुक्त धनाजी हेर्लेकर ,सह अभियंता किरण कुमार अन्नमवार व कनिष्ठ अभियंता मनोज हुलगे इसे बचा रहे हैं यह जिलाधिकारी का भूखंड है। फिर भी नियमों का ताक पर रखकर अवैध गेस्ट हाऊस का नवनिर्माण किया गया है। इसकी अनुमति नहीं ली गई है। बस नोटिस दिया गया है। नोटिस देकर 2 महिने बित गये है मगर कारवाई शुन्य/सन्नाटा?

 

 

मैं उक्त खबर के माध्यम से मनपा आयुक्त भूषण गागराणी अतिरिक्त आयुक्त डा. अमित सैनी व उपायुक्त परिमंडल -5 के देवीदास क्षीरसागर से अनुरोध करता हू की उक्त प्रकरण को संज्ञान मे लेकर तुरंत कार्रवाई के आदेश जारी किये जाए।

Related Articles

Back to top button