एनडीए के स्टार प्रचारक बने जेडीयू नेता डीएम सिंह गहरवार

जेडीयू ने उत्तर प्रदेश में एनडीए समर्थित प्रत्याशी के प्रचार के लिए जारी किया स्टार प्रचारक की सूची

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। आज जनता दल यूनाइटेड उत्तर प्रदेश इकाई द्वारा एक पत्र जारी किया गया जिसमे जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देशानुसार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को प्रेषित पत्र में जेडीयू के प्रदेश संयोजक सतेंद्र पटेल नेलोक सभा के आम चुनाव में स्टार प्रचारक के रूप में चार लोगो का नाम प्रेषित किया है जिन्हे पार्टी द्वारा निर्देशित किया गया की एनडीए समर्थित प्रत्याशी के पक्ष में खुल कर प्रचार करें और नरेद्र मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने में पूरी तन्मयता से लगने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होंने भरोसा व्यक्त किया है की एनडीए गठबंधन को मजबूती प्रदान करेंगे और आपसी सामंजस्य को परिलक्षित करेंगे ।बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से निवेदन किया गया है की संबंधित लोक सभा के बीजेपी कलस्टर प्रभारी सहित अन्य को जेडीयू के स्टार प्रचारक के साथ समन्वय स्थापित करके एनडीए के प्रत्याशी को जिताएं ।प्रचारकों में प्रदेश संयोजक मिर्जापुर निवासी सतेंद्र पटेल,राष्ट्रीय सचिव युवा प्रयागराज निवासी नीरज पटेल,प्रदेश महासचिव अभिषेक राय और भदोही के सबसे चर्चित युवा नेता जेडीयू के प्रदेश महासचिव और प्रदेश प्रवक्ता डीएम सिंह गहरवार है। भदोही के युवाओं में भारी उत्साह और खुशी की लहर है।वैसे भी डीएम सिंह गहरवार का पूर्वांचल के युवाओं में अच्छी लोकप्रियता है।भदोही सहित पूर्वांचल में बीजेपी को लाभ होगा।

Related Articles

Back to top button