राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से पूर्व प्रतियोगिता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
रिपोर्ट: रोशन लाल
प्रयागराज
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के पूर्व महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय, गोरखपुर द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज, प्रयागराज में प्रतियोगी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने विवाह में दहेज लेना, कम उम्र में लड़कियों की शादी करना, वृद्धाश्रम की आवश्यकता जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम में डॉ. कमरुल हसन लारी, डॉ. ओसामा अहमद और डॉ. बुशरा आफताब ने जज की भूमिका निभाई और कॉलेज में पहला स्थान बीयूएमएस 2021 बैच की सना खान ने जीता जबकि बी. यू एम.एस. 2023 बैच की कनीज़ फातिमा दूसरे स्थान पर रहीं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वसीम अहमद ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं दी तथा महिलाओं के समक्ष आने वाली विभिन्न समस्याओं एवं उनके उचित समाधान पर विस्तार से चर्चा की।
कार्यक्रम का आयोजन प्रोफेसर जिया बेग, डॉ. खुर्शीद आलम और डॉ. सबा इमदाद की तीन सदस्यीय समिति के नेतृत्व में किया गया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर प्रोफेसर मुहम्मद आसिफ हुसैन उस्मानी, डॉ. फरजाना और डॉ. तहसीन समेत अन्य शिक्षक भी मौजूद रहे।