Azamgarh news:पांच बार लगातार नगर पंचायत सदस्य के तौर पर चुनाव जीतने वाले श्याम कुमार पटेल वार्ड नंबर 6 से अपनी पुत्रवधू के लिए मांग रहे वोट
रिपोर्ट/राकेश श्रीवास्तव
सगड़ी/आजमगढ़:जबसे अजमतगढ़ नगरपंचायत बना है तब से शुरू से वार्ड नंबर 6 गुरु गोविंद नगर से श्याम कुमार पटेल लगातार पांच बार सदस्य के रूप में चुने गए l उनकी लोकप्रियता का आलम यह था कि हर बार वे चुनाव जीतते रहे l अपना पिछला चुनाव 2017 का वे हार गए थे इस बार उनकी पुत्रवधू पूजा पटेल मैदान में हैं l अपनी पुत्रवधू को जिताने के लिए श्याम कुअर पटेल दिन रात एक किए हुए हैं हर घर पर जाकर अपने पुराने काम कराए हुए का वास्ता देकर लोगों से समर्थन की मांग कर रहे हैं और लोगों से करें हमारा आखिरी चुनाव है इस बार आप लोग खुद अपना चुनाव लड़ करके जीत जाइए l