हाई लाइन लॉस वाले 33 फीडर चिह्नित, निशाने पर एक लाख उपभोक्ता
रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
बलिया। भीषण गर्मी में बिजली की खपत बढ़ने के कारण लो-वोल्टेज की समस्या खड़ी हो गई है। बिजली की लाइनें भी ओवरलोड हैं। आए दिन कहीं न कहीं फॉल्ट आ रहे हैं। इससे निपटने के लिए विद्युत निगम ने हाईलाइन लॉस वाले करीब 33 फीडर चिह्नित किए हैं। इन फीडरों से बड़े पैमाने पर बिजली चोरी की संभावना है, जिस पर अंकुश लगाने के लिए महकमा अभियान चलाने जा रहा है। उधर, अब तक चोरी छिपे एसी चलाने और कनेक्शन से अधिक बिजली का उपभोग करने पर 13 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इसके अलावा मंगलवार से चिह्नित इलाकों में छापा मारा जाएगा।
जिले में बिजली के करीब 3.58 लाख कनेक्शन धारक हैं। 11 सब डिविजन के 11 केवी वाले 50 फीडरों से इन्हें बिजली की आपूर्ति की जाती है। जिले में बड़े पैमाने पर लोग बिजली चोरी भी कर रहे हैं। इससे बिजली आपूर्ति की व्यवस्था बिगड़ गई है। निगम को जहां ज्यादा नुकसान हो रहा है, वहीं उपभोक्ताओं को भी लो-वोल्टेज, कटौती आदि दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। इसी को देखते हुए पॉवर कारपोरेशन ने सबसे अधिक घाटे वाले 33 फीडरों को चिह्नित कर हाई लाइन लॉस की सूची में डाल दिया है। इसी के साथ फीडरों से जुड़े करीब एक लाख उपभोक्ता भी विभाग के निशाने पर आ गए हैं। अब इन फीडरों से जुड़े इलाकों में छापा मारने का अभियान चलाएगा। बिजली चोरी करने वालों पर कार्रवाई होगी। अफसरों का मानना है कि इस अभियान से जिले में बिजली की समस्या को दूर करने में मदद मिलेगी।
नगर क्षेत्र में बंपर बिजली चोरी :
हाई लाइन लॉस वाले फीडरों में विद्युत वितरण खंड द्वितीय के तीन विद्युत उपकेंद्र भी शामिल हैं। इनमें नगर के अलावा सुखपुरा और चितबड़ागांव शामिल हैं। नगरीय क्षेत्र के इन फीडरों में भी 87 से लेकर 90 फीसदी तक लाइन लॉस हो रहा है।
जिले में बिजली चोरी रोकने के लिए हाई लाइन लॉस वाले 33 फीडर चिह्नित किए गए हैं। इन फीडरों से संबंधित इलाकों में मंगलवार से कार्रवाई तेज की जाएगी। जो भी बिजली चोरी, विधा के विपरीत या लोड से अधिक बिजली प्रयोग करता मिलेगा, उस पर कार्रवाई होगी। अब तक बिजली चोरी के मामले में 13 एफआईआर दर्ज हुई हैं। -नरेंद्र प्रकाश, एक्सईएन, विद्युत वितरण खंड द्वितीय।