Azamgarh :शराब की दुकान पर मारपीट कर लूट की घटना कारित करने वाले 04 अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार , घटना में प्रयुक्त अवैध असलहा व मोटरसाइकिल तथा लूट का सामान बरामद
शराब की दुकान पर मारपीट कर लूट की घटना कारित करने वाले 04 अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार , घटना में प्रयुक्त अवैध असलहा व मोटरसाइकिल तथा लूट का सामान बरामद

रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
दिनांक 17.10.2024 को रात्रि के लगभग 01.00 बजे को वादी सूरज गुप्ता पुत्र स्व0 जगदम्बा गुप्ता निवासी मुण्डा थाना सिधारी आजमगढ़ व राजनाथ यादव S/O स्व0 शिवमंगल निवासी मडियापार थाना अतरौलिया जिला आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि वादी व उसके साथ आये राजनाथ यादव का बबुरा में क्रमशः अंग्रेजी शराब व वीयर की दुकान है जिसके सेल्समैन द्वारा रात्रि मे लघुशंका के लिये बाहर जाने पर 03 बदमाशो के द्वारा कट्टे के दम पर वीयर की दुकान के सेल्समैन राम प्रवेश यादव से 4800 रूपये नगदी, 03 पेटी वीयर तथा शोरगुल होने पर अंग्रेजी शराब के शेल्समैन चन्द्रजीत यादव बीच बचाव करने आया जिससे अभियुक्तों द्वारा कट्टे के दम पर 28000 रूपया नगदी, चार बोतल शराब, दो पौवा शराब, ATM, चेक बुक, आधार, कपड़ा आदि छीन लिया गया तथा पैसा ढूँढने के चक्कर मे स्कैनर मशीन को पटककर तोड़ दिया गया। लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 544/24 धारा 309(4),333,324(4),351(2) BNS बनाम 03 अज्ञात बदमाश मोटर साइकिल सवार के विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचना संपादित किया जा रहा है।
दिनांक 23.10.2024 की रात्रि को समय लगभग 12.30 बजे वादी अजयदीप यादव पुत्र लालमन यादव ग्राम रामपुर थाना जहानागंज जिला आजमगढ़ द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि वादी के गोधौरा स्थित विदेशी शराब की दुकान पर सेल्समैन अवीनाश सिंह से अज्ञात बदमाशों द्वारा मारपीटकर दुकान की बिक्री का 25000 रूपया, दुकान मे से 35 पौवा , 180 एमएल फ्रूटी, व 6 अद्धा शराब छीनकर फायर करते हुये जान से मारने की धमकी देते हुये भाग जिसके संबंध में लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 554/24 धारा 309(6),333,351(2)BNS बनाम अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।
आज दिनांक 28.10.24 को प्र0नि0 कृष्ण कुमार गुप्ता मय हमराह को सूचना मिली की थाना क्षेत्र मे घटित मारपीट व लूट की घटना को कारित करने वाले अभियुक्त किसी अन्य घटना को अंजाम देने हेतु सठियाव की तरफ से बजहाँ पुलिया की तऱफ आ रहे है। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस वहाँ पहुँची जहाँ थोडी देर में दो मोटर साइकिल आता हुआ दिखाई दिया जिन्हे रूकने के लिए पुलिस द्वारा इशारा किया गया लेकिन बदमाशों द्वारा पुलिस बल पर जान से मारने की नियत से फायर किया जाने लगा जिससे बचाव हेतु पुलिस द्वारा सिखलाये गये तरीके से जवाबी फायर किया गया जिसपर पहले मो0सा0 पर बैठे दो ब्यक्ति को मौके पर पकड़ लिया गया व दूसरे मोटर साइकिल पर सवार बदमाश जिस पर तीन ब्यक्ति बैठे थे, खुद को फसता हुआ देख गाड़ी मोड़ भागना चाहे की गाड़ी अनियन्त्रित हो गई और पीछे बैठे दो बदमाश गिर पड़े, जिनको मौके से पुलिस बल द्वारा पकड़ लिया गया तथा मोटर साइकिल सवार चालक बदमाश गाड़ी को मोड़ कर भाग गया।
मौके पर पुलिस द्वारा कुल 04 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी व 01 अभियुक्त भागने में सफल रहा।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 557/24 धारा 109, 3(5) BNS व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ पर पंजीकृत किया गया।
हिरासत में लिये गये अभियुक्तों से पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा अपना नाम 1. रामरतन उर्फ गोलू पुत्र महेश राम निवासी पटहुआ सठिया थाना मुबारकपुर आजमगढ़ जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 22 वर्ष 2. श्याम सुन्दर पुत्र राधेश्याम निवासी बड़कापुरा छठियाव थाना मुबारकपुर आजमगढ़ उम्र करीब 21 वर्ष 3. अजय राजभर पुत्र राजेन्द्र राजभर निवासी खुर्रहट थाना रानीपुर जनपद मऊ उम्र करीब 21 वर्ष (हिस्ट्रीशीटर) 4. आशीष राजभर पुत्र राजेन्द्र राजभर निवासी खुर्रहट थाना रानीपुर जनपद मऊ उम्र 23 वर्ष बताया गया। अभियुक्तों से भागे हुए अभियुक्त के बारे में पूँछने पर अभियुक्त दीपक गौड पुत्र श्यामप्यारे उर्फ रामप्यारे गौड निवासी ब्रम्हस्थान थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ जो एक हिस्ट्रीशीटर है का नाम प्रकाश में आया। गिरफ्तार अभियुक्तों से और अधिक पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा दिनांक 17.10.2024 व 23.10.2024 की रात्रि को थाना जहानागंज क्षेत्र में शराब की दुकानों पर हुए लूट में संलिप्तता को स्वीकारा गया।
1.रामरतन उर्फ गोलू पुत्र महेश राम निवासी पटहुआ सठिया थाना मुबारकपुर आजमगढ़ जनपद आजमगढ़।
2.श्याम सुन्दर पुत्र राधेश्याम निवासी बड़कापुरा छठियाव थाना मुबारकपुर आजमगढ़।
3.अजय राजभर पुत्र राजेन्द्र राजभर निवासी खुर्रहट थाना रानीपुर जनपद मऊ।
4.आशीष राजभर पुत्र राजेन्द्र राजभर निवासी खुर्रहट थाना रानीपुर जनपद मऊ।
1. अभियुक्त रामरतन उर्फ गोलू पुत्र महेश राम निवासी पटहुआ सठिया थाना मुबारकपुर आजमगढ़
1. मु0अ0सं0 243/21 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़।
2.मु0अ0स0 554/24 धारा 309(6),333,351(2)BNS थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़
3. मु0अ0स0 557/24 धारा 109, 3(5) BNS व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़
2. अभियुक्त श्याम सुन्दर पुत्र राधेश्याम निवासी बड़कापुरा छठियाव थाना मुबारकपुर आजमगढ़
1. मु0अ0स0 554/24 धारा 309(6),333,351(2)BNS थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़
2. मु0अ0स0 557/24 धारा 109, 3(5) BNS व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़
3.अभियुक्त अजय राजभर पुत्र राजेन्द्र राजभर निवासी खुर्रहट थाना रानीपुर जनपद मऊ(हिस्ट्रीशीटर)
1. मु0अ0सं0 26/24 धारा 323/504/506 भादवि थाना रानीपुर जनपद मऊ
2.मु0अ0सं0 65/23 धारा 392/411/413 भादवि थाना सरायलखन्शी जनपद मऊ
3.मु0अ0सं0 167/23 धारा 392/411/413 भादवि थाना सरायलखन्शी जनपद मऊ
4.मु0अ0सं0 191/23 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना सरायलखन्शी जनपद मऊ
5. मु0अ0स0 554/24 धारा 309(6),333,351(2)BNS थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़
6.मु0अ0स0 544/24 धारा 309(4),333,324(4),351(2) BNS थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़
7.मु0अ0स0 557/24 धारा 109, 3(5) BNS व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़
4.अभियुक्त आशीष राजभर पुत्र राजेन्द्र राजभर निवासी खुर्रहट थाना रानीपुर जनपद मऊ
1.मु0अ0स0 544/24 धारा 309(4),333,324(4),351(2) BNS थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़
2. मु0अ0स0 557/24 धारा 109, 3(5) BNS व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़
1. अभियुक्त रामरतन उर्फ गोलू पुत्र महेश राम निवासी पटहुआ सठिया थाना मुबारकपुर आजमगढ़ के पास से
1 अदद तमंचा 315 बोर, 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 1400 रूपया लूट की घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल स्पेलेन्डर प्लस UP 50 BN 7427 (जिसके डिग्गी में लूट का 4 अदद बियर किंगफिसर, 4 अदद फ्रुटी 8 पीएम, 1 अदद अधार कार्ड, 1 अदद लाईसेन्श की फोटो कापी , 1 अदद सीसीटीवी कैमरा , 1 अदद डीवीआर )
2. अभियुक्त श्याम सुन्दर पुत्र राधेश्याम निवासी बड़कापुरा छठियाव थाना मुबारकपुर आजमगढ़ से
01 अदद पिस्टल 32 बोर , 1 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर , 1 अदद खोखा कारतूस 32 बोर व 3400 रूपया
3. अभियुक्त अजय राजभर पुत्र राजेन्द्र राजभर निवासी खुर्रहट थाना रानीपुर जनपद मऊ से
1 अदद 315 बोर देशी तमंचा , 1 अदद जिन्दा कारतूस ,1 अदद खोखा कारतूस 315 बोर , 1 मोबाईल वीवो कम्पनी का व 5600 रूपया
4.अभियुक्त आशीष राजभर पुत्र राजेन्द्र राजभर निवासी खुर्रहट थाना रानीपुर जनपद मऊ से
1 अदद देशी तमंचा 315 बोर , 1 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर , व 800 रूपया
1.प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार गुप्ता मय हमराह थाना जहानागंज आजमगढ़।2. उ0नि0 आदित्य सिंह मय हमराह थाना जहानागंज आजमगढ़।3.उ0नि0 राहुल कुमार मय हमराह थाना जहानागंज आजमगढ।4.उ0नि0 सुधांशु मिश्रा मय हमराह थाना जहानागंज आजमगढ़।5.उ0नि0 ओमप्रकाश यादव मय हमराह थाना जहानागंज आजमगढ़।6.उ0नि0 मदन कुमार गुप्ता मय हमराह थाना जहानागंज आजमगढ़।



