एलन मस्क ने साल के पहले सुपरमून को अद्भुत बताया
Alan Musk described the first super moon of the year as amazing
नई दिल्ली:अमेरिका के मशहूर कारोबारी एलन मस्क ने मंगलवार को आसमान में दिखने वाले साल के पहले ‘सुपर मून’ को अद्भुत करार दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखे एक पोस्ट में उन्होंने इस ‘सुपर मून’ की तारीफ में कसीदे पढ़े।उन्होंने एक्स पोस्ट में नासा के सुपरमून के दिखने वाले पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, “चांद अद्भुत दिख रहा है।”
इससे पहले अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ‘नासा’ ने एक्स पर एक पोस्ट में आकाश में ‘ब्लू मून’ दिखने की जानकारी दी थी। नासा ने एक्स पोस्ट में कहा, “खगोलीय घटनाओं में रुचि रखने वाले लोग “सोमवार से बुधवार तक, एक ऐसा पूर्ण चांद देख सकते हैं जो सुपरमून और ब्लू मून दोनों है।”
नासा के अनुसार, मंगलवार सुबह चांद उगते ही यह दिखाई देगा, जो नेपाल से लेकर एशिया और ऑस्ट्रेलिया तक के पूर्वी हिस्सों के लिए होगा।हालांकि नासा ने आगे बताया, “ब्लू मून का मतलब यह नहीं है कि चांद नीला दिखेगा। सुपरमून तब होता है जब चांद पृथ्वी के सबसे करीब होने की स्थिति में 90 प्रतिशत के भीतर होता है।”
नासा के पूर्व कार्यक्रम कार्यकारी गॉर्डन जॉनस्टन ने एक ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक, “हालांकि यह नीला नहीं दिखेगा, लेकिन एक मौसम में चार पूर्ण चांदों में से तीसरे पूर्ण चांद को ब्लू मून कहा जाएगा। अंग्रेजी में ‘ब्लू मून’ का पहला रिकॉर्ड 1528 में मिलता है।”
ज्ञात हो, 1979 में, ज्योतिषी रिचर्ड नोल ने पहली बार “सुपरमून” शब्द का इस्तेमाल उस पूर्ण या नए चांद के लिए किया जो तब होता है जब चांद पृथ्वी के सबसे करीब होने की स्थिति में 90 प्रतिशत से अधिक इंसानी आंखों से दिखाई देता है। इसके अलावा “ब्लू मून” शब्द 1940 के दशक से, एक महीने में दो पूर्ण चांदों के लिए इस्तेमाल किया जाता है।बता दें, 2024 में चार सुपरमून देखे जाएंगे। अगला सुपरमून 17 सितंबर को होगा, जिसे हार्वेस्ट मून भी कहा जाता है। यह रात के दौरान पृथ्वी द्वारा आंशिक रूप से ग्रहण किया जाएगा क्योंकि इसका एक हिस्सा पृथ्वी की छाया में चला जाएगा। साल का तीसरा पूर्ण चांद 17 अक्टूबर को चमकेगा। इसे हंटर्स मून भी कहा जाता है, और यह साल का सबसे बड़ा पूर्ण चांद होगा। साल का अंतिम सुपरमून 15 नवंबर को होगा।