Azamgarh :वांछित एक अभियुक्ता गिरफ्तार
वांछित एक अभियुक्ता गिरफ्तार
रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
दिनांक 20.10.2024 को वादी मुकदमा थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ने थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दी कि वादी मुकदमा की बहन उम्र लगभग 17 वर्ष आज ही समय करीब 4.35 बजे भोर में घर से प्रतिदिन की तरह टहलने के लिये बाहर रोड पर गयी थी । काफी समय हो जाने पर भी वह घर नहीं आयी तब हम लोग खोजना शुरु किये परन्तु वह नहीं मिली। घर के मोबाईल नम्बर पर उसने 8527xxxxxxxx से फोन करके बताई की हम आजमगढ है फिर थोडी देर में बाद ही उसने फोन किया कि हम इलाहाबाद कोचिंग सेन्टर पर हैं, के सम्बन्ध में थाना सरायमीर पर मु0अ0सं0 555/24 धारा 137(2) बीएनएस व बढ़ोत्तरी धारा 64/142/351(2)/115(2)/3(5) बीएनएस व 3/4 पास्को एक्ट पंजीकृत किया गया। विवेचना के दौरान जयसिंह यादव पुत्र शिवमूरत यादव ग्राम चकबारी चकिया थाना निजामाबाद आजमगढ़ का नाम प्रकाश में आया। जिसके क्रम में-
दिनांक- 02.11.2024 को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त जयसिंह यादव पुत्र शिवमूरत यादव ग्राम चकबारी चकिया थाना निजामाबाद आजमगढ़ को खपड़ागाँव चौराहे के पास से समय करीब 12.30 बजे गिरफ्तार किया गया ।
दिनांक- 05.11.2024 को उ0नि0 राजकुमार यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्ता लक्ष्मी उर्फ लक्ष्मीना पत्नी सीटू कुमार निवासी मुहल्ला कुण्डीगढ बदरका थाना कोतवाली, जनपद आजमगढ़ उम्र 25 वर्ष को पुना पोखर रेलवे क्रासिंग के से समय करीब 10.05 बजे कादन पट्टी से हिरासत पुलिस में लिया गया।