बलिया नपा ईओ ने नगर के नालों का टीम के साथ किया निरीक्षण
स्ट्रैटेजिक प्लानिंग व कार्ययोजना के त हत होगी नालों की सफाई: ईओ
रिपोर्ट अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी
बलिया। जिलाधिकारी रवींद्र कुमार के निर्देश के क्रम में नगर पालिका परिषद, बलिया के अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार ने अभियंत्रण टीम के साथ नगर के नालों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि बरसात से पूर्व नालों की सफाई स्ट्रैटेजिक प्लानिंग के तहत कार्ययोजना अंतर्गत कार्रवाई शुरू होगी। क्रॉस ड्रेन की सफाई के लिए स्पेशल व्यवस्था के लिए आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहाकि इस गर्मी में विशेष साफ-सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसमें साफ- सफाई के बाद मच्छर की दवा का छिड़काव, मिलिचिंग पाउडर का छिड़काव कराया जा रहा है। साफ-सफाई के मामले में किसी तरह की कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। अगर किसी प्रकार की शिकायत मिली तो कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।