बाढ़ से बचाव के लिए हुई मॉकड्रिल

 

रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

बलिया ब्यूरो

जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश पर बृहस्पतिवार को गंगा नदी के उजियार घाट पर आपदा से निपटने के लिए मॉकड्रिल की गई।

इसमें किसी के डूबने पर बचाव कार्य तथा पानी से घिरे गांवों से लोगों को निकालने का अभ्यास किया गया। गोष्ठी में बाढ़ प्रभावित इलाकों में दवा वितरण या कीटनाशक के छिड़काव से लेकर लोगों के स्वास्थ्य और पशुओं का भी ख्याल रखने के तरीके बताए गए। जिला आपदा विशेषज्ञ पीयूष कुमार सिंह ने बाढ़ के दौरान क्या करें और क्या न करें, इसके बारे में विस्तार से बताया। मॉकड्रिल में सुबह 9 बजे इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर (ईओसी) को उजियार में गंगा नदी में जलस्तर बढ़ने और गांव के मैरूंड होने की सूचना मिली। इस पर तत्काल एडीएम के अलावा वायरलेस से पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित किया गया। स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, पशुपालन के अधिकारियों को फोन किया गया। आपदा मित्र टीम भी तत्परता से कैंप से निकलकर घटनास्थल तक पहुंची। 9:25 बजे तक यानी 25 मिनट के अंदर बाढ़ में फंसे व्यक्तियों को बाहर निकालकर बाढ़ राहत केंद्र तक पहुंचाया गया। रेडक्रॉस सोसायटी और नरही सीएचसी के अधीक्षक डॉ. पंकज ने प्राथमिक उपचार व सर्पदंश से बचाव का अभ्यास कराया। मॉकड्रिल में डूबते व्यक्ति को कैसे बचाया जाए, इसका भी अभ्यास कर लोगों को दिखाया गया। एडीएम देवेंद्र प्रताप सिंह ने जानकारी साझा की।

Related Articles

Back to top button