पिता व्दारा रखे गये सोने के आभूषण पर बेटे ने की हांथ की सफाई

Cleaning the hands of the gold ornaments kept by the father

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी

रवि तिवारी

भिवंडी -भिवंडी वल गांव इलाके में बेटे व्दारा अपने पिता के घर से साढ़े तीन लाख रुपये व्दारा घर में रखे गये सोने के आभूषण की चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। पिता ने अपने ही बेटे के खिलाफ नारपोली पुलिस स्टेशन में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस व्दारा मिली जानकारी के अनुसार वल गांव के रहने वाले केशव गुरुनाथ पाटील के घर से ५ से ७ नवम्बर के बीच चोरी की इस घटना को अंजाम दिया गया। क्यों कि इस दौरान उनका घर बंद था। और इस अवसर का फायदा उठाकर उनके बेटे कल्पेश पाटील ने घर के दरवाजे का ताला खोलकर बेडरूम में रखे लकड़ी के कपाट से करीब ३ लाख ५८ हजार रुपये कीमत के सोने का आभूषण चोरी कर लिया। पिता केशव पाटील ने अपने बेटे से बार-बार चोरी किए गए गहनों के बारे में पूछताछ की। परंतु बेटे ने गहने वापस नहीं किए। इसके बाद ११ नवम्बर को केशव पाटील ने नारपोली पुलिस स्टेशन में अपने बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। और बेटे पर उचित कानूनी कार्यवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि परिवार के भीतर इस तरह की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। और मामला गंभीरता से लिया गया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक विजय मोरे कर रहे है।

Related Articles

Back to top button