बरहज व कपरवार में गठित की जा रही मत्स्यजीवी साहकारी समिति । 

 

विनय मिश्र, जिला संवाददाता।

 

बरहज, देवरिया I जिला मत्स्यपालक अधिकारी विजय मिश्र के निर्देश पर कपरवार में शुक्रवार को मत्स्य पालकों एवं मछुआ समुदाय के लोगों की बैठक सम्पन्न हुई I जिसमें बरहज क्षेत्र के कपरवार व बरहज में बहुउद्देशीय मत्स्यजीवी सहकारी समिति के गठन कराने पर विस्तार से चर्चा करते हुए मत्स्य विभाग से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी गई I निषाद जितेन्द्र भारत ने कहा कि प्रदेश सरकार मत्स्यपालकों एवं मछुआ समुदाय के लोगों के प्रति फिक्रमंद है I काफी वर्षों बाद बहुउद्देशीय मत्स्यजीवी सहकारी समीतियों का गठन किया जा रहा है I मछुआ प्रतिनिधि रामधनी निषाद ने कहा कि निषाद समाज के लोगों को स्वरोजगार के साथ-साथ मछुआ आवास, केसीसी, दुर्घटना बीमा कई विभागीय लाभप्रद योजनायें लागू है I बीआरडी एफपीसी के डायरेक्टर ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा कि एफपीओ और सहकारी समितियां मिलकर काम करेंगी तो बहुतायत सरकारी योजनायें धरातल पर दिखेंगी I बरहज ब्लॉक के कृषि टेक्निशियन ललित कुमार ने पराली पर चर्चा करते हुए लोगों को जागरूक किया I बैठक की अध्यक्षता प्रधान प्रतिनिधि प्रह्लाद गुप्ता व सञ्चालन चिंतामणि साहनी ने किया I इस अवसर पर सुभाष चन्द्र, विजय साहनी, पारसनाथ, विभीषण साहनी, बबलू साहनी, शम्भुनाथ निषाद, राजाराम निषाद, शकुंतला देवी, मीरा देवी, आशा देवी, मुन्ना देवी, सीमा देवी, कपूरचंद निषाद,राम सुभग साहनी, सालिकग्राम आदि उपस्थित रहें I

Related Articles

Back to top button