आजमगढ़:लाखो की लागत से बना पानी का टंकी नही चालु होने से ग्रामीण परेसान
रिपोर्ट:शिवम सिंह
मार्टीनगंज-आजमगढ़:मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के पुष्पनगर गांव में वाटर सप्लाई देने को पानी की टंकी बनी हुई है घरों में नलों के कनेक्शन भी हुए। मगर बिते कई वर्षों के बाद भी घरों के नलों में एक बूंद पानी नहीं आया। गांव की गलियो में अंडरग्राउंड पाइपलाइन भी डाली जा चुकी है जल जीवन मिशन के तहत शहर की तर्ज पर गांवों में वाटर सप्लाई से घरों तक पानी पहुंचाने की योजना तैयार की गई। मार्टीनगंज के पुष्पनगर गांव में भी इस योजना तहत पानी की टंकी का निर्माण कराया गया, साथ ही करीब सैंकडों घरों में नल के कनेक्शन किए गए। यहां पर पानी की टंकी को बने हुए कई वर्ष बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक उपभोक्ताओं के नलों में पानी बहना शुरू नहीं हो सका है। जिस कारण लोगों को पेयजल की दुश्वारियां उठानी पड़ रही हैं। ग्रामीण जवाहीर कश्यप, अरूण सिंह, मिश्रीलाल गौतम, राना सिंह, अनुराग सिंह जैकी ,यादवीन्दर राजभर,दीपक राजभर, अरविन्द राजभर,धर्मेंद्र,सुरेश आदि का कहना है कि सभी के घर के पास में लगी पानी की टोंटी एक बार भी पानी नहीं दे सकी है। वही मिश्री लाल के घर के पास लगी पानी की टोंटी में पानी नहीं आया है। अरूण सिंह, अनुराग सिंह जैकी,प्रभात सिंह,जवाहीर, दीपक राजभर के मकान के पास लगी पानी की टोटी में पानी नहीं आया है। वही अनुराग सिंह जैकी का कहना है कि सरकार की तरफ से करोड़ों रुपए इस अभियान में खर्च किए जा रहे हैं,लेकिन गांव में जल जीवन मिशन के तहत बनाई गई पानी की टंकी का लाभ अभी नहीं मिल रहा है। पानी की टंकी को बने लगभग 4 वर्ष सेअधिक हो गए हैं। ट्रायल का समय 3 महीना का था, वह भी पूरा नहीं हुवा है। मौजूदा समय में समस्या जस की तस बनी हुई है। वही ग्रामीणो की समस्याएं सम्बंधित अधिकारियों को नही दिख रही है न ही वहा पर कोई कर्मचारी रहता है जिसके अभाव में वहा पर गंदगी का अंम्बार लग चुका है।