पूर्वांचल विद्युत वितरण द्वारा जनपद में विकास कार्य को लेकर हुई बैठक। 

 

विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।

देवरिया। विकास भवन गांधी सभागार में पूर्वांचल विद्युत वितरण के देख रेख में जनपद विकास कार्य की प्रगति एवं गर्मी को देखते हुए सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति विषयक, मार्गदर्शक बैठक आयोजित किया गया पूर्व में नगर क्षेत्र , विस्तारित क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर लगे ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि से विभाग को अवगत कराया गया नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती श्वेता जायसवाल ने बताया कि गौरा दी स्थान पर जयनगर तहसील गेट के पास आजाद नगर उतरी पटेल नगर पश्चिम रामलीला मैदान पीएनबी बैंक आदि स्थानो पर 250 से 400 तक विद्युत क्षमता बढ़ाया गया है तथा वंदना वार्ड पूर्वी डॉक्टर संजय चंद आना अवार्ड पश्चिम में रोड डॉक्टर परमानंद की गली के पास विद्युत कार्य की क्षमता को 100 से 250 करने हेतु विद्युत विभाग को लिखा गया है जो अतिशयघरा कार्य संपन्न होगा साथ ही सदन के माध्यम से शिशु शिक्षा निकेतन विद्यालय बरहज के ऊपर से जा रहे 11 000 एलटी लाइन को वहां से हटाकर दूसरी जगह स्थानांतरित करने संबंधित मुद्दा सदन के समक्ष रखा गया है जल आपूर्ति के लिए विस्तारित क्षेत्र के लिए ट्यूबवेल ट्यूबवेल, को संचालित करने के लिए ट्रांसफार्मर के एस्टीमेट की मांग की गई है जिस पर अधिशासी अभियंता एसडीओ बरहज जनहीत के मुद्दों और निस्तारण हेतु आस्वस्थ किया है बैठक में विद्युत विभाग के समस्त अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button