भव्य तरीके से आयोजित हो रही है श्रीमद् भागवत कथा: मुंबई के महाराज रविंद्र के प्रवचन सुनकर भाव विभोर हुए श्रद्धालु

रिपोर्ट सुरेश पांडे

जखनिया गाजीपुर। भूडकुड़ा कोतवाली अंतर्गत मस्तीपुर, भीमपुर गांव में लोक कल्याण के लिए सुदर्शन शिक्षण संस्थान के प्रबंधक चिंतामणि पांडे द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में मुंबई सहित कई प्रांतो से आए विद्वानों द्वारा सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा को सफल बनाने के लिए वैदिक मंत्रोच्चार के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। जिसमें कई गांव के पुरुष महिला श्रद्धालु मौजूद रहे। देर रात्रि तक मुंबई से पधारे महाराज रविंद्र जी द्वारा शिव पार्वती विवाह का प्रवचन सुनाते हुए उन्होंने कहा कि शिव पार्वती का विवाह की झांकी देखकर उपस्थित लोगों के भाव विभोर हो गए। उन्होंने कहा कि भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह लोगों के लिए एक अच्छा संदेश है कि हर पति पत्नी को भगवान शिव और माता पार्वती की तरह रहना चाहिए। इस मौके पर विजय शंकर पांडे, रूपेश पांडे, प्रधान वीरेंद्र यादव, अभय सिंह, सुनील सिंह, रामलाल प्रजापति,संजय यादव,केदार सरोज, रानू मौर्य,प्रवेश पांडे, शेषनाथ पांडे, सुरेश पांडे,सूरज पांडे सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button