आजमगढ़:दो दिन पहले नहर किनारे मिले लहूलुहान शव की हुई पहचान
रिपोर्ट:विवेकानंद पांडे
दीदारगंज – आजमगढ़:दीदारगंज थाना क्षेत्र के आमगांव रऊजा के पास नहर के किनारे झाड़ी में मंगलवार रात करीब साढ़े दस बजे 32 वर्षीय युवक का लहूलुहान शव मिला था। सूचना पर मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष दीदारगंज नदीम अहमद फरीदी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उसकी शिनाख्त गुरूवार सुबह को जौनपुर जनपद के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के उसरहटा मोलनापुर गांव के मनोज राजभर पुत्र फिरतू राजभर उम्र 32 वर्ष के रूप में हुई। सोशल मीडिया के माध्यम से फोटो देखकर जानकारी होने पर स्वजनों ने दीदारगंज थाने पर पहुंचकर जानकारी हासिल की और मृतक के भाई विनोद ने शव की पहचान की। मृतक के भाई रामप्रताप राजभर व विनोद राजभर ने बताया कि हमारा भाई मृतक मनोज मजदूरी और मधुमक्खी से शहद निकालता था। मंगलवार शाम को पांच बजे दो लोग मोटरसाइकिल से आए और मनोज को मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले गए। मनोज घर से शहद निकालने के चक्कर में घर से जैकेट लेकर गया था। जिसका शव रात में दीदारगंज थाना क्षेत्र के आमगांव में नहर के किनारे मिला है, तथा बगल में जैकेट भी मिला । मृतक के भाई विनोद ने बताया कि हमारे भाई को अज्ञात लोगों द्वारा ले जाकर हत्या कर दी है। वहीं पुलिस ने मृतक के भाई विनोद राजभर के तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक चार भाई था और तीन बच्चों का पिता था। घटना की जानकारी होने पर मृतक की पत्नी ललिता और स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल है।