नशे की रोकथाम को लेकर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन 

Memorandum given to the District Magistrate regarding the prevention of drugs

जबलपुर: कलेक्टर को एक पत्र (ज्ञापन ) दिया गया जिसका विषय नशे को रोकने कलेक्टर शुरू करे एक वॉटसअप नंबर जो कलेक्टर के अंडर हो जिसमें सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाए ,स्मेक ,गंजा ,कोडीन,सुलोचना,शराब और किसी भी प्रकार के नशे का व्यापार करे तो उनकी शिकायत इस नंबर पर की जा सके ,और शिकायत कर्ता की सुरक्षा कलेक्टर रखेंगे ,राष्ट्रीय अध्यक्ष डा अमित सिसोदिया के मार्गदर्शन में डा अजय वाधवानी (अध्यक्ष),एड भावना निगम ,डा अभिषेक जैन ,एड आशीष त्रिपाठी ,एड आशुतोष चतुर्वेदी,एड रोशन मंध्यानी,एड साक्षी भारद्वाज,कमरुल इस्लाम ख़ान ,एड विवेक शुक्ला ,डा आशीष डेंग्रा ,डा दिगंत पाठक ,डा अभिजीत जैन ,एड सुमेश शुक्ला उपस्थित हुए ।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button