आजमगढ़ जिले में नगर निकाय के चुनाव में 57 दशमलव 50% पड़े मतदान,सबसे कम आजमगढ़ नगर पालिका में 45 दशमलव 85% और नगर पालिका परिषद मुबारकपुर में सबसे अधिक 59 दशमलव 88 प्रतिशत मतदान पड़ा
रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज/आजमगढ़:प्रातकाल जैसे ही मतगणना प्रारंभ हुई लोगों ने अपने-अपने घरों से नहा धोकर इस पर्व में आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपना अपना मतदान करके घर लौट आए किंतु छोटी मोटी बातों को लेकर जगह-जगह विभिन्न दलों के कार्यकर्ता आपस में टकराते रहे।किंतु पुलिस व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त होने के नाते कोई बड़ी घटना तो नहीं घटी फिर भी इक्का-दुक्का स्थानों पर आपसी मारपीट में कुछ लोग घायल जरूर हुए हैं। जहाँ सूचना मिलते ही पुलिस तुरन्त मौके पर पहुँच कर मोर्चा संभाल लिया और लाठियां भाज कर और हूटर का प्रयोग करके भीड़ को तितर बितर करदिया।