बलिया विभिन्न खेलों में प्रशिक्षण शिविर का संचालन
प्रतिवेदन संजय सिंह
बलिया खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के तत्वावधान में प्रदेश के समस्त जनपदों में खेलों के विकास एवं खिलाड़ियों को प्रदेशीय/राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं हेतु तैयार करने के उद्देश्य से विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाता है। जिसके अन्तर्गत जिला खेल कार्यालय, वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम, बलिया में कुश्ती, हाकी, वालीबाल, कबड्डी, शूटिंग, क्रिकेट, एवं खेलो इण्डिया सेन्टर के अन्तर्गत एथलेटिक्स खेलों का प्रशिक्षण शिविर एन0आई0एस0/कुशल प्रशिक्षकों द्वारा संचालित किया जा रहा है। जिसमंे कुश्ती एवं, हाकी का प्रशिक्षण शिविर विभागीय प्रशिक्षकों द्वारा तथा अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षकों द्वारा वालीबाल श्री सच्चितानन्द राय, कबड्डी श्रीमती सोनिया कुमारी, फुटबाल श्री मो0 ग्यासुद्दीन, क्रिकेट श्री धर्मेन्द्र पाण्डेय (एन0आई0एस0 प्रशिक्षक) एवं शूटिंग श्री रोहित भारद्वाज (राज्य स्तर प्रशिक्षक) तथा एथलेटिक्स खेलो इण्डिया प्रशिक्षक श्री अजय राज सिंह की देख-रेख में खिलाडियों को प्रातः एवं सांय प्रशिक्षण प्रदान किया जा है।उक्त प्रशिक्षण शिविर मंे भाग लेने हेतुु बालक/बालिका की आयु 18 वर्ष से कम होनी चाहिए, आधार कार्ड एवं तीन पासपोर्ट साईज फोटो के साथ आवेदन पत्र भर कर निर्धारित शुल्क जमा करके प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी हेतु किसी भी कार्यालय दिवस में जिला खेल कार्यालय बलिया़ में सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।