पीएम सूर्य घर योजना : मुफ्त की बिजली से जगमग होंगे घर

रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

 

बलिया ब्यूरो

 

पीएम सूर्य घर योजना के तहत मुफ्त बिजली से घरों को जगमग किया जाएगा। साथ ही बिजली के बिल का भार भी कम होगा। घरों में इस योजना से सोलर पैनल लगवाने वालों को अनुदान भी दिया जाएगा।

 

 

यूपी नेडा और ऊर्जा निगम की तरफ से संचालित पीएम सूर्य घर योजना से घरों में सोलर पैनल स्थापित कराए जाएंगे। जिसके लिए जिले में 20 हजार घरों में सोलर पैनल स्थापित कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। घरों में स्थापित होने वाले सोलर पैनल से उपभोक्ता सौर ऊर्जा का उत्पादन कर सकेंगे और अतिरिक्त ऊर्जा ग्रिड को आपूर्ति कर आय बढ़ा सकेंगे।

पीएम सूर्य घर योजना में मिले लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक 187 लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया था, जिसमें 87 लोगों का आवेदन स्वीकृत किया गया है। इसके लिए डाकघरों या फिर जनसेवा केंद्रों से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा।

 

दस किलोवाट तक के सोलर पैनल लगाए जाने की सुविधा

विभाग की माने तो पीएम सूर्य घर योजना में उपभोक्ताओं के घरों पर लगे विद्युत कनेक्शन के बराबर ही सोलर पैनल स्थापित किया जाएगा। जिसमें एक से दस किलोवाट तक का सोलर पैनल लगवा सकेंगे। एक और दो किलोवाट तक के सोलर पैनल पर 70 फीसदी अनुदान का लाभ मिलेगा

Related Articles

Back to top button