आजमगढ़:ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 25 व 26 नवंबर को
रिपोर्ट: कमल कांत शुक्ला
महराजगंज/आजमगढ़:युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा महराजगंज विकास खंड की ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता 25 व 26 नवंबर को मां दुर्गा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवपुर में आयोजित की जायेगी तथा बिलरियागंज विकास खंड की खेलकूद प्रतियोगिता 30 नवंबर व 1 दिसंबर को कंपोजिट विद्यालय गुलवा गौरी के प्रांगण में होगी ।उक्त जानकारी देते हुए क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अनिल कुमार खरवार ने बताया कि प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, वालीबाल, कबड्डी और कुश्ती के खिलाड़ी भाग लेंगे । प्रतियोगिता सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग के बीच प्रातः 9:00 बजे से आयोजित की जाएगी । पहले दिन एथलेटिक्स तथा कुश्ती व दूसरे दिन वालीबाल व कबड्डी का आयोजन किया जाएगा । एथलेटिक्स में 100, 200, 400, 800 व 1500 मीटर की दौड़, गोला क्षेपड़ तथा डिस्क थ्रो के खिलाड़ी भाग लेंगे । प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा ।उन्होंने युवा खिलाड़ियों से अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभा करने की अपील करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं का शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास होता है तथा उन्हें प्रतियोगिता के क्षेत्र में शीर्ष मुकाम तक पहुंचने का अवसर प्राप्त होता है ।