चार साल के बच्चे को छोड़ मां प्रेमी संग फरार ।
जिला संवाददाता, विनय मिश्र, देवरिया।
गौरी बाजार थाना क्षेत्र का रहने वाला एक युवक बींस दिन पूर्व से बरहज थाना क्षेत्र के कस्बा में रहकर पेंटिंग का काम करके अपने स्वजन का भरण पोषण करता था।
सोमवार की सुबह वह प्रतिदिन के भांति काम करने के लिए कस्बा में चला गया था। तभी उसकी पत्नी मौका पाकर अपने प्रेमी के साथ चार साल का बच्चे को सामान खरीदने के बहाने अपने आवास पर छोड़कर फरार हो गई।
काफी खोज भी करने के बाद जब युवक की पत्नी नहीं मिली तो पति ने मंगलवार को देर शाम थाने में तहरीर न्याय की गुहार लगाई है।
इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह बताया कि तहरीर मिली हैं जांच कर कार्रवाई की जाएगी।