जनपद में पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान के दूसरे दिन 516 मतकार्मिकों ने दर्ज करायी अपनी सहभागिता विधान सभावार बने वोटर फैसलिटेशन सेन्टर में औराई-100, ज्ञानपुर-109, भदोही-161, हण्डिया-78, प्रतापपुर-68 सहित कुल 516 मतकार्मिकों ने किया मतदान

17 मई तक मतकार्मिक वोटर फैसलिटेशन सेंटर में करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग जनपद के ऐसे अधिकारी/कर्मचारी जो अन्य जनपदों में कार्यरत हैं,वोटर फैसिलिटेशन सेंटर में 14 से17 मई तक आकर अपने मताधिकार का कर सकेंगें प्रयोग

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत चुनाव ड्यूटी में लगे मतदान कार्मिक/पुलिस कार्मिक/ आवश्यक सेवा में कार्यरत कार्मिकों का मतदान जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह के उपस्थिति व देख-रेख में सेंट थॉमस स्कूल ज्ञानपुर मे बने विधान सभावार जनपद भदोही में तीन व प्रयागराज के हण्डिया व प्रतापपुर में वोटर फैसिलिटेशन सेंटर में बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान हुआ।

 

 

मतदान कार्मिकों के मतदान के लिए अलग-अलग विधानसभावार जनपद भदोही में 03, ज्ञानपुर, औराई, जनपद प्रयागराज में 02 सहित कुल 05 वोटर फैसिलिटेशन सेंटर बनाए गए हैं

 

जिसमें चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों/अभिकर्ताओं की उपस्थिति में चुनाव ड्यूटी में लगे कुल 516 मतदान कार्मिकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर जनपदवासियों से 25 मई को मतदान करने की अपील भी किया। इसके अतिरिक्त जनपद के ऐसे अधिकारी/कर्मचारी जो अन्य जनपदों में कार्यरत हैं उनको भी विधान सभावार बने वोटर फैसिलिटेशन सेंटर में सम्मलित किया गया।

 

 

जिसमें अन्य जनपदों में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी आकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। पोस्टल बैलेट प्रभारी/अपर जिलाधिकारी शिव नारायण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विधान सभावार बने वोटर फैसलिटेशन सेन्टर में औराई-100, ज्ञानपुर-109, भदोही-161, हण्डिया-78, प्रतापपुर-68 सहित कुल 516 मतकार्मिकों ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए लोकतंत्र की इस महापर्व में वोट देकर अपना कर्तव्य निभाया है।

 

उन्होंने बताया कि पोस्टल बैलेट से प्रतिदिन मतदान की प्रक्रिया के पश्चात् शील्ड पोस्टल बैलेट स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा जा रहा है।

 

 

मतकार्मिकों ने अपने अंगुली पर लगे नीली स्याही के निशान को दिखाते हुए बताया कि ये मेरे मताधिकार की निशानी है। मतकार्मिकों ने भारत निर्वाचन आयोग के फार्म-12डी के माध्यम से डाक मतपत्र के सुविधा प्रदान करने पर सराहना

 

 

करते हुए बताया कि वाकई में आयोग ने अपने ध्येय वाक्य ‘‘कोई मतदाता न छूटे’’ का भरपूर ध्यान रखा है। मतदान स्थल पर महिलाओं ने भी सशक्तिकरण के साथ

 

अपनी भागीदारी दर्ज करायी। लोगों में उत्साह व उमंग, गर्वान्वित भाव से अपने वोटिंग की फोटो व सेल्फी लेकर लोंगो को भी मतदान करने के लिए जागरूक किया।

Related Articles

Back to top button