गाजियाबाद सीट पर शुरुआती रुझानों में बीजेपी के संजीव शर्मा आगे
Ghaziabad: Counting of votes has not started in Ghaziabad. In the initial trend, BJP's Sanjeev Sharma is seen moving ahead. 5473 votes have been received in the first round, out of which 3625 votes are seen in the account of Sanjeev Sharma. At the same time, Singh Raj Jatav of SP has got 560 votes. BSP's PN Garg got 451 votes. Sanjeev Sharma said on this topic, "75 to 80 percent voting in the first round. I think BJP is going to win this time with huge votes. Hum log es bar jeet ka parcham laharane rahe hain. I fully believe that this time we are winning by 50 thousand votes. "Es baat is satta ka oont hamare paksha mein bahitne ja rahe hain." Out of 461,644 voters in this seat, 1,53000 people voted on November 20. Voting was held at 507 booths of 119 polling stations. A large number of policemen have also been deployed at the polling station, who are keeping an eye on every activity. The police administration is working to ensure that no one can violate law and order at the polling place. District Election Officer DM Indravikram Singh said, "The entire election situation will be clear in this seat by 2 pm. 21 tables have been set up for vote counting. Counting will be done in 25 rounds. 14 candidates are in the fray for this seat. Major parties are Sanjeev Sharma from BJP, Singh Raj Jatav from SP, Parmanand Garg from BSP. Returning Officer Dr. Santosh Upadhyay. said that the counting of votes will be completed in 25 rounds. For this, 70 employees have been deployed on duty, who are doing their work with full devotion.
गाजियाबाद: गाजियाबाद में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। शुरुआती रुझान में भाजपा के संजीव शर्मा आगे बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। पहले राउंड में 5473 मत मिले हैं, जिसमें से संजीव शर्मा के खाते में 3625 मत मिलते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, सपा के सिंह राज जाटव को 560 वोट मिले हैं। बसपा के पीएन गर्ग को 451 वोट मिले हैं।संजीव शर्मा ने इस विषय पर कहा, “पहले राउंड में 75 से 80 फीसदी मतदान मिला है। मुझे लगता है कि भाजपा को इस बार भारी मतों से जीत मिलने जा रही है। हम लोग इस बार जीत का परचम लहराने जा रहे हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार हम लोग 50 हजार वोटों से जीत रहे हैं। इस बात इस सत्ता का ऊंट हमारे पक्ष में बैठने जा रहे हैं।”,बता दें कि इस सीट पर 33.30 फीसदी मतदान हुआ था। इस सीट पर 461,644 मतदाताओं में से 1,53000 लोगों ने गत 20 नवंबर को मतदान किया था। 119 मतदान केंद्रों के 507 बूथों पर मतदान हुआ। मतगणना स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिसबलों को भी तैनात किया गया है, जो हर गतिविधियों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। पुलिस प्रशासन की यह सुनिश्चित करने में जुटी है कि मतगणना स्थल पर कोई भी कानून-व्यवस्था का मखौल ना उड़ा सके।जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम इन्द्रविक्रम सिंह ने कहा, “दोपहर दो बजे तक इस सीट पर पूरी चुनावी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। मतगणना के लिए 21 टेबल लगाए गए हैं। 25 राउंड में मतगणना होगी। बैलेट पेपर से पड़े वोटो की गिनती शुरू हो गई है।”,इस सीट पर 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। प्रमुख दलों में भाजपा से संजीव शर्मा, सपा से सिंह राज जाटव, बसपा से परमानन्द गर्ग हैं।रिटर्निंग ऑफिसर डॉ. संतोष उपाध्याय ने बताया कि 25 राउंड में मतगणना संपन्न हो जाएगी। इसके लिए 70 कर्मचारियों को ड्यूटी पर तैनात किया गया है, जो कि अपना काम पूरी निष्ठा के साथ कर रहे हैं।