आगामी त्योहारों को लेकर कोतवाली रुदौली में संपन्न हुई पीस कमेटी की बैठक
तहसीलदार व कोतवाली प्रभारी ने की शांति व सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील
अब्दुल वहीद की रिपोट
रुदौली-अयोध्या। कोतवाली रुदौली में आगामी त्योहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमे तहसीलदार व कोतवाली प्रभारी ने उपस्थित जनता से शांति व सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की।उ.प्र. उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल रुदौली अध्यक्ष जान मोहम्मद ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस बार भी त्योहार पूरी तरह से आपसी भाईचारे के साथ मनाया जाएगा। इसके लिए नगर के गणमान्य वरिष्ठजन युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे। और त्यौहार को पूर्णरूपेण शांति के साथ संपन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करेंगे। व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महामंत्री राजेश गुप्ता ने प्रशासन से निर्माणाधीन ईदगाह वाली सड़क को त्यौहार से पहले तैयार कराने व रंग खेलने वाले दिन सुबह से शाम तक निवार्ध रूप से जलापूर्ति की माँग की। तथा उन्होंने जिन लोगों को रंग से आपत्ति है उन्हें अपने घर मे ही रहने की अपील की। कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह ने कहा कि सभी समुदाय के लोग प्रेम, सौहार्द व एकता की मिसाल को कायम करते हुए रमजान, होली व ईद का पर्व मनाए। उन्होंने कहा कि अशांति फैलाने वालों पर प्रशासन की कड़ी नजर है यदि कहीं भी कोई अप्रिय घटना घटित होने की आशंका होती है तो तुरंत स्थानीय प्रशासन सहित 112 नंबर पर सूचित करे। सोशल मीडिया पर कुछ भी गलत टिप्पणी या मैसेज आते है। तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस थाने पर करें। कोतवाल ने कहा कि अलविदा की नमाज़ सिर्फ़ मस्जिद में ही पढ़ी जाएगी, अन्यत्र कहीं भी नमाज़ न पढ़ी जाय। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ भाजपा नेता शतीन्द्र प्रकाश शास्त्री ने किया। बैठक में नगर पालिका परिषद के सभासदगण, ताजुद्दीन पप्पू, सभासद प्रतिनिधि पंकज शर्मा, विकास पाल, सुरेंद्र कुमार, रामलला यादव, आकाश शर्मा, मो हसीन आजाद, तारिक शरबती सहित नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।