Breaking news:जनता ने बाँधा सरफराज के सर पर जीत का ताज आजमगढ़ में अब चलेगा सपा का राज
रिपोर्ट:रोशनलाल/आफताब आलम
जनता ने बाँधा सरफराज के सर पर जीत का ताज आजमगढ़ में अब चलेगा सपा का राज,आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सरफराज आलम को 11284 मत प्राप्त हुआ। भारत रक्षा दल के प्रत्याशी हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव को 10358 मत प्राप्त हुआ। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अभिषेक जायसवाल को 9896 मत मिला।