बिहार सरकार ने शिक्षकों के लिए महापर्व छठ पर विद्यालयों की छुट्टी बढ़ाई
Bihar government has extended school holidays for teachers on Mahaparva Chhath
पटना: बिहार सरकार ने लोकआस्था के महापर्व छठ की छुट्टी बढ़ाने की शिक्षकों की बड़ी मांग को बुधवार को मान लिया है। सरकार ने छठ महापर्व में शिक्षकों की छुट्टी को एक दिन और बढ़ा दिया है। अब खरना वाले दिन भी विद्यालय बंद रहेंगे।
शिक्षा विभाग ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है। शिक्षा विभाग माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने अपने आदेश में कहा, “राज्य के राजकीय, राजकीयकृत एवं अल्पसंख्यक सहायता प्राप्त उर्दू, प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में वर्ष 2024 के लिए निर्धारित अवकाश के अतिरिक्त छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए खरना के लिए 6 नवंबर को अवकाश घोषित किया जाता है।”
इस आदेश के बाद अब सरकारी विद्यालयों में छह नवंबर से नौ नवंबर तक अवकाश रहेगा। पहले छठ को लेकर सात नवंबर से नौ नवंबर तक अवकाश था। इसके बाद शिक्षक संघ ने विरोध किया था। संघ का कहना था कि पांच नवंबर से नहाय-खाय के साथ छठ की शुरुआत हो रही है और खरना के दिन विद्यालयों में छुट्टी नहीं रहने के कारण छठ पर्व करने वाले शिक्षकों के लिए परेशानी होगी।
शिक्षक संघ के नेताओं ने इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चिट्ठी भी लिखी थी। शिक्षक संगठनों का कहना था कि पूर्व में अब तक आजादी के बाद से बिहार के सरकारी विद्यालयों में दीपावली से छठ तक लगातार छुट्टी का रिवाज रहा है। शिक्षक संघ 31 अक्टूबर से 9 नवंबर तक की छुट्टी की मांग कर रहे थे। वैसे, कई शिक्षक संघ एक दिन छुट्टी बढ़ाने के बाद भी संतुष्ट नहीं है। इससे पहले बुधवार को शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने इस मांग पर विचार करने की बात कही थी।