पति से नाराज पत्नी ने पति पर किया धारदार हथियार से हमला ।

जिला संवाददाता, विनय मिश्र,देवरिया।

देवरिया जनपद के तरकुलवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कंचनपुर निवासी रामदुलारे और उनकी पत्नी मीना मे आय दिन विवाद होता रहा था मीना अपने पति के साथ मायके में रहती है।

 

जब आवश्यकता पडती तो वह अपने मायके से ससुराल आ जाती है। दो महीने पहले मीना अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ अपने ससुराल आयी और पति के साथ रहने लगी मंगलवार की सुबह मीना पति रामदुलारे से पैसे की मांग करने लगी ।

 

जिस पर पति रामदुलारे ने पैसा देने से इंकार कर दिया जिस पर पत्नी नाराज हो गई और अपने रिश्तेदारों एवं सहयोगियों के साथ मिलकर पति पर हमला कर दिया जिसमे रामदुलारे गंभीर रूप से घायल हो गये

 

घायल अवस्था में दुलारे के परिजनों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तरकुलवा में भर्ती कराया ।पुलिस ने घायल रामदुलारे की तहरीर पर उसकी पत्नी मीना, पिंटू, रिना, देवा आकाश और विकास के विरूद्ध आईपीसी की धारा 147, 148, 323, और 504, के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुड़ गई।

Related Articles

Back to top button