जिला जज अखिलेश दुबे की अध्यक्षता में मध्यस्थगणों की हुई बैठक 

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाया जा रहा है राष्ट्रहित में राष्ट्र के लिए मध्यस्थता अभियान: जिला जज

 

भदोही। उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जनपद न्यायाधीश, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अखिलेश दूबे के निर्देशानुसार राष्ट्र के लिए मध्यस्थता अभियान के अन्तर्गत अभियान को सफल बनाये जाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भदोही के समस्त मध्यस्थगणों के साथ माननीय जिला जज की अध्यक्षता में उनके विश्राम कक्ष में बैठक आहूत की गयी। जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष द्वारा अवगत कराया गया कि जनपदवासियों के लिए यह अत्यंत प्रसन्नता की बात है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली तथा मीडिएशन एवं कंसीलियेशन प्रोजेक्ट कमेटी, सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रहित में राष्ट्र के लिए मध्यस्थता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत मध्यस्थता के माध्यम से न्यायालयों में लंबित ऐसे प्रकरण जिसमें सुलह-समझौता के आधार पर समाधान की संभावना अधिक हो तो ऐसे प्रकरणों को उक्त अभियान के अंतर्गत मध्यस्थता के माध्यम से सुलह के आधार पर निस्तारित कराया जाना है। जिससे कि न सिर्फ वादकारीयों को त्वरित न्याय मिल सकेगा, अपितु उनके धन व समय की भी बचत होगी। इस अभियान के अंतर्गत न्यायालयों में लंबित वैवाहिक विवाद के मामले, दुर्घटना दावे के मामले, घरेलू हिंसा के मामले, चेक बाउंस के मामले, वणिज्यिक विवाद के मामले, सेवा विवाद के मामले, शमनीय आपराधिक मामले, उपभोक्ता विवाद के मामले, ऋण वसूली के मामले, सम्पत्ति के बंटवारे से संबंधित मामले, बेदखली से संबंधित मामले, भूमि अधिग्रहण के मामले, अन्य उपयुक्त दीवानी मामले को शामिल किया गया है। यह अभियान 1 जुलाई से 30 सितम्बर 2025 तक चलेगा। इसके साथ ही जनपद न्यायाधीश द्वारा मध्यस्थगणों को यह भी निर्देशित किया गया कि उक्त अभियान में अधिक से अधिक पत्रावलियों का निस्तारण करें। जिससे अभियान को सफल बनाया जा सके। बैठक में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भदोही श्रीमती तरूणिमा पाण्डेय व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मध्यस्थगण श्री कैलाश पति शुक्ला एडवोकेट, श्री मोहन लाल मिश्रा एड०, उमेश चन्द्र अग्रहरि एडवोकेट, वीरेन्द्र बहादुर चौहान एडवोकेट, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट, मो० अयूब एडवोकेट श्री शीतला प्रसाद मौर्य एडवोकेट, श्री सूर्यदत्त पाण्डेय एडवोकेट, श्री विनित कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट, सुश्री रिंकु जायसवाल एडवोकेट उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button