Mumbai:इंडिया गंठबंधन के उम्मीदवार अनिल देसाई ने किया मुकुंद नगर का दौरा
रिपोर्ट/अजय उपाध्याय
मुंबई: लोकतंत्र के महापर्व का आगाज हो चूका है। इसके मद्देनजर
मुंबई दक्षिण मध्य लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का उद्धव बालासाहेब ठाकरे (यूबीटी) के लोकप्रिय उम्मीदवार अनिल देसाई ने वाशीनाका के मुकुंद नगर के नागरिकों से मुलाकात की। इस मुलाकात में उन्होंने शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे के सिद्धांतों पर चर्चा की , इसके अलावा मुकुंद नगर के नागरिकों के साथ करीब दो घंटे रहे, इस दौरान उन्होंने जनता की समस्याओं को सुना और समझने की कोशिश की। इस मौके पर शिवसेना के स्थानीय पूर्व नगरसेवक श्रीकांत शेट्ठे और शिवसेना के विभाग प्रमुख प्रमोद शिंदे के आलावा बड़ी संख्या में गणमान्य मौजूद थे। इस अवसर पर शिवशक्ति लक्ष्मी निवास, बुद्ध पूर्णिमा मित्र मंडल , मस्जिद कमेटी और बुद्ध विहार की ओर से उन्हें पुष्पगुच्छ और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
गौरतलब है कि साधारण स्वभाव के स्वामी और राज्य सभा सदस्य अनिल देसाई जमीन से जुड़े नेताओं में से एक हैं। अनिल देसाई के उत्कृष्ट एवं सामाजिक कार्यों की बदौलत उनकी पहचान अन्य नेताओं से बिलकुल अलग है। इन्होंने हर समाज के लिए बेशुमार काम किया है। यही कारण है कि भावी सांसद अनिल देसाई जहां भी जाते हैं उनके लिए भले ही जगह नई हो, लेकिन उन क्षेत्रों में भी उनके समर्थक मिल ही जाते हैं। कुछ ऐसा ही मुकुंद नगर में भी पाया गया। भावी सांसद को चौंकाने वाला नतीजा सामने आया, मुकुंद नगर की लगभग आधे से अधिक आबादी उन्हें बखूबी जानती और पहचानती है। बता दें कि महज उनके आने की सूचना से बड़ी संख्या में मुकुंद नगर के नागरिक उनके स्वागत के लिए खड़े हो गए। भावी सांसद के स्वागत में शिवशक्ति सेवा मंडल , लक्ष्मी निवास कॉलोनी ,पूर्णिमा बुद्ध विहार और मस्जिद कमेटी के मानिंद लोग मौजूद थे। इनमें पंढरीनाथ सुरवसे , चांद बाशा , सदाशिव, दत्ता गायकवाड़ , मोहम्मद हुसेन, शेखर अन्ना , सुधाकर अवसरमाल, आकाश घोड़के , उस्मान खान, दिलीप अवसरमाल, सूरज नीलकंठ सर्वदाय और अशोक नागर आदि गणमान्यों ने अनिल देसाई के साथ स्थानीय नगरसेवक और विभाग प्रमुख को पुष्प गुच्छ देकर एवं शाल ओढ़ाकर स्वागत किया।