आजमगढ़ महोत्सव फैशन शो आजमगढ़ की लड़कियों ने बिखरे मॉडलिंग का अपना जादू
आजमगढ़:हरिऔध कला केंद्र में चल रहे फैशन शो के ऑडिशन में आजमगढ़ की डिजाइनर मॉडल ने कला को दिखाते हुए 100 से अधिक मॉडल व 15 डिजाइनर ने भाग लिया जिसका पहला राउंड हरिऔध कला केंद्र भवन में हुआ पर इस फैशन शो की खास बात यह रही कि इसमें जो भी डिजाइनर ने कपड़े डिजायन किए थे वह कपड़े मुबारकपुर के बुनकरों की बनी साड़ियों से डिजाइन किए जाने थे और इस बात को देखते हुए कुछ डिजाइनर और कुछ मॉडलों का सिलेक्शन फाइनल राउंड तक होना था इस बात को ध्यान में रखते हुए जिसने भी मुबारकपुर के कपड़े अपने ग्रुप में डिजाइन किए थे वह आठ ग्रुप फाइनल राउंड में सेलेक्ट हुए जिसकी झलक आजमगढ़ अमृत महोत्सव में देखने को मिली जिसमे डिजाइनर ने मुबारकपुर की साड़ियों को अलग-अलग तरीके से अपनी मॉडल पर डिजाइन किया था वही आजमगढ़ की बेहद खूबसूरत मॉडल भी किसी से काम नहीं दिखी वही कोई मराठी लोक में नजर आया तो कोई वेस्टर्न लुक तो कोई लहंगे में नजर आया वही पुनम मॉडल ने बेहद खूबसूरत रानी पद्मावती के लोक में खुद को रैंप वॉक करते हुए दर्शाया वहीं उनकी डिजाइनर रंजन सिंह रही उनकी टीम में वही मानसी ने महाराष्ट्र ड्रेस लुक दिखाए , इसी टीम में निर्मला रिमझिम और डिजाइनर और उनके मॉडल ने अपना अपना लुक दिखाया यह शो आकांक्षा समिति द्वारा करवाया गया था