कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की सॉलिड जीत,आजमगढ़ में जश्न का माहौल,जिला अध्यक्ष ने कहा नफरत की बाजार बंद हो रही मोहब्बत की दुकान खुल रही,थैंक्यू कर्नाटक
रिपोर्ट:आफताब आलम
आजमगढ़:कर्नाटक के चुनावी नतीजों के बाद उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में कांग्रेस उत्साहित है. सभी कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. वहीं, कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा ने कहा कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस का साथ देने के लिए जनता को थैंक्यू कहा है. शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में कर्नाटक में कांग्रेस की बंपर जीत से उत्साहित कांग्रेसियों ने गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला मिठाइयां बांट कर खुशी का इजहार किया और कर्नाटक की जनता तथा शीर्ष नेतृत्व तथा समस्त कांग्रेसजनों को कर्नाटक जीत पर बधाइयाँ दी,कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कहा धीरे-धीरे देश से नफरत की बाजार बंद हो रही है और मुहब्बत की दुकान खुल रही है। कर्नाटक मने पूरे देश को एक नया संदेश दिया है।
कर्नाटक की जनता ने नफरत फैलाने वालों को नकार दिया है।राहुल गांधी जी के भारत जोड़ो यात्रा का असर दिखने लगा है। काग्रेस की कर्नाटक से आरंभ हुयी विजय यात्रा अब रुकने वाली नहीं है,