कैमरा लगाकर नौकर ने वीडियो बनाकर करता रहा ब्लैकमेल
आपके घर में नौकर हैं तो सावधान रहें। साइबर थाना ईस्ट में सामने आए एक मामले में नौकर द्वारा घर में स्पाई कैमरा लगाकर वीडियो बनाई और इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर दो लाख रुपये मांगे।इस संबंध में पीड़ित महिला ने साइबर थाना में केस दर्ज करवाया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी,पीड़ित महिला ने बताया कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के कौशांबी के रहने वाले शुभम कुमार को अपने घर पर फुल टाइम नौकर रखा था। जब घर पर कोई नहीं था तो शुभम ने उनके बैडरूम में स्पाई कैमरा लगा दिया। इसमें उनकी वीडियो बना ली। 18 अप्रैल को उन्हें इस कैमरे के बारे में पता लगा जिसके जरिए शुभम ने उनकी कुछ वीडियो बना ली। अब वह इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उनसे दो लाख रुपये की मांग कर रहा है। रुपये न देने पर बदनाम करने की धमकी भी दे रहा है, इस पर महिला ने साइबर थाना ईस्ट पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी,